Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: सीएम राइज स्कूल का सिर्फ नाम बदला  व्यवस्थाएं जस की...

Singrauli news: सीएम राइज स्कूल का सिर्फ नाम बदला  व्यवस्थाएं जस की तस,चकरिया व हिर्रवाह विद्यालय के लिए स्वीकृत हुआ 6 करोड़

- Advertisement -

Singrauli news: सीएम राइज स्कूल (CM Rise School)का सिर्फ नाम बदला हैं व्यवस्थाएं अभी भी जस की तस हैं. हालांकि दो विद्यालयों में परिवर्तन की उम्मीद जगी है। क्योंकि शासन स्तर से दो विद्यालयों (schools)को बजट स्वीकृत हुआ है। यह बात और है कि बरगवां व चितरंगी के लिए अभी तक नहीं प्रस्तुत हो सका डीपीआर

Singrauli news: सिंगरौली। जिले में सीएम राइज स्कूल(CM Rise School) की व्यवस्था में अब तक कोई खास परिवर्तन नहीं हो सका है। जिले के चार विद्यालयों को सीएम राइज स्कूल के रूप में चयनित किया गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक बरगवां(Government Higher Secondary Bargawan) को छोड़ दिया जाए तो बाकी की विद्यालयों में व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं।

- Advertisement -

शैक्षणिक स्टॉफ  (academic staff )तक में परिवर्तन नहीं हुआ है। फिलहाल अब तक जाकर दो विद्यालयों में परिवर्तन की उम्मीद जगी है। क्योंकि शासन स्तर से दो विद्यालयों को बजट स्वीकृत हुआ है। यह बात और है कि दो विद्यालयों का डीपीआर (DPR of schools)तक नहीं भेजा जा सका है। 

शिक्षा अधिकारियों(education officers) के मुताबिक अभी हाल ही में सीएम राइज स्कूल(CM Rise School) के रूप में चयनित शासकीय हाईस्कूल चकरिया(Government High School Chakaria) के लिए 31.40 करोड़ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्रवाह के लिए 32.20 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगवां (Government Higher Secondary School Bargawan)और शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी का प्रस्ताव अभी भेजा जाना बाकी है।

जाहिर सी बात है कि विद्यालयों में अभी सीएम राइज स्कूल( CM Rise School)के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति हुई है। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह का कहना है कि सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School)के लिए व्यवस्था की जा रही है। यह एक सतत प्रक्रिया है इसमें वक्त लगेगा। 

 प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चकरिया हाईस्कूल
सीएम राइज स्कूलों की स्थिति का अंदाज महज इस बात से लगाया जा सकता है कि शासकीय हाईस्कूल चकरिया को नए शिक्षक तक नहीं मिले हैं। वहां के व्यवस्था प्रभारी प्राचार्य के भरोसे है। उपाचार्य का पद भी खाली है। एक भी नया शिक्षक नहीं मिला है। पूर्व के छह शिक्षकों के भरोसे पहले की तरह पढ़ाई चल रही है। कुछ ऐसा ही हाल शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी का है। वहां कोई प्राचार्य नहीं है। पदस्थ एक उपाचार्य के भरोसे विद्यालय है। विद्यालय में केवल 8 शिक्षक है। पूर्व के 4 शिक्षकों के अलावा 4 शिक्षक नए नियुक्त किए गए हैं।

बरगवां व हिर्रवाह में हैं शिक्षक

शिक्षकों के मामले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगवां (Government Higher Secondary School Bargawan)की स्थिति कुछ संतोषजनक है। बरगवां विद्यालय में प्राचार्य के अलावा एक उपाचार्य भी हैं। 16 नए शैक्षणिक स्टॉफ  की नियुक्ति हुई है। जबकि 10 शिक्षक पूर्व से पदस्थ हैं। बरगवां के अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्रवाह की स्थिति भी शैक्षणिक स्टॉफ के मामले में काफी हद तक ठीक है। वैसे तो यह विद्यालय प्रभारी प्राचार्य के भरोसे है और कोई उपाचार्य भी नहीं है, लेकिन शिक्षकों की कमी नहीं है। विद्यालय 11 नए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है और नौ शिक्षक पूर्व से चयनित हैं।

स्कूलों के लिए यह है तय योजना

बताया गया कि नर्सरी से लेकर हायर सेकंडरी तक विकसित होगा। हिन्दी के अलावा अंग्रेजी माध्यम की भी पढ़ाई होगी। 1500 छात्रों के लिए अधोसंरचना तैयार करना है। स्कूल के लिए वाहन व पहुंच मार्ग की व्यवस्था होगी। 10 किमी दूर तक के बच्चों को लाने की योजना।

Also Read – Singrauli शक्तिपुंज एक्सप्रेस के छूटने का समय में हुआ बदलाव, स्पीड इतनी बढ़ी की 24 घंटे में पहुंच जायेंगी हावड़ा

Singrauli news: सीएम राइज स्कूल का सिर्फ नाम बदला  व्यवस्थाएं जस की तस,चकरिया व हिर्रवाह विद्यालय के लिए स्वीकृत हुआ 6 करोड़
photo by google

Also Read – Singrauli News: गालीबाज- दारूबाज-रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ सरपंच-पंच और ग्रामीणों ने की शिकायत बोलें-5 हजार रुपए लिए बिना नहीं करते काम

Singrauli news: सीएम राइज स्कूल का सिर्फ नाम बदला  व्यवस्थाएं जस की तस,चकरिया व हिर्रवाह विद्यालय के लिए स्वीकृत हुआ 6 करोड़
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular