Thursday, April 11, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli News: गालीबाज- दारूबाज-रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ सरपंच-पंच और ग्रामीणों ने की...

Singrauli News: गालीबाज- दारूबाज-रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ सरपंच-पंच और ग्रामीणों ने की शिकायत बोलें-5 हजार रुपए लिए बिना नहीं करते काम

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli News: निगरी पंचायत हल्का पटवारी के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, ग्रामीणों का आरोप, किसानों के काम किये जाने के एवज में लेते हैं पांच हजार रूपये, न देने पर करते हैं गाली-गलौज

Singrauli News: सिंगरौली 25 नवम्बर। भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि गांव की सरकार अब भोपाल से नहीं गांव से ही चलेगी लेकिन उनके मंसूबों पर उनके मातहत कर्मचारी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला सिंगरौली जिले के निगरी क्षेत्र में देखने को मिली है. जहां एक गालिबाज, दारूबाज और रिश्वतखोर पटवारी बिना पैसों के किसानों का कोई काम नहीं करता है वह दबंगई के साथ पैसे की डिमांड करता है अब इस किसी का है मुख्यालय पहुंची है.

Singrauli News: निगरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंच हल्का पटवारी के खिलाफ एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार से शिकायत करते हुए आवेदन दिया है। शिकायत सुनकर एक पल के लिए एसडीएम भी दंग रह गए. हालांकि उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि ऐसे लापरवाह और भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ वह सख्त कदम उठाएंगे.

बता दें कि दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि हल्का पटवारी महिपाल सिंह क्षेत्र के हल्का नं.9 में 8-9 वर्षों से जमे हुए हैं। जिससे क्षेत्र में उनकी पैठ बनी हुई है। किसानों ने पटवारी पर आरोप लगाया है कि जिन किसानों का सीमांकन प्रतिवेदन है उनका सीमांकन सही व समय से नहीं करते। यदि किसान अपने किसी जरूरी कार्य को लेकर उनके पास जाता है तो पटवारी के द्वारा पांच हजार रूपये की मांग की जाती है। यदि किसान राशि देने में असमर्थता जताता है तो गाली-गलौज की जाती है। Singrauli News

सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने पर खसरे की जमीन काट देने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी सुबह से ही नशे में चूर होकर अपने कमरे में पड़े रहते हैं। इस तरह के और कई आरोप ग्रामीणों ने लगाये हैं। जिससे गांव के पंच, सरपंच सहित पंचायत के लोग परेशान हैं। साथ ही पटवारी के इस कार्यप्रणाली से विकास का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जिससे ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देते हुए पटवारी को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने की मांग किया है।Singrauli News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular