Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshVideo viral:पूर्व मंत्री इमरती देवी ने CM शिवराज और सिंधिया के लिए...

Video viral:पूर्व मंत्री इमरती देवी ने CM शिवराज और सिंधिया के लिए कही बड़ी बात,बोली मैं हार कर भी जीत गई और डबरा की जनता हार गई

- Advertisement -
- Advertisement -

Video viral : ग्वालियर – अपने बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाली लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और भाजपा की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.इस बार पूर्व मंत्री विकास यात्रा के दौरान आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हारी नहीं हूं जीती हूं. हारी है तो डबरा विधानसभा की जनता , मुझे तो अभी भी सरकारी बंगला और गाड़ी मिली है.

Video viral : ग्वालियर – अपने बयानों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाली लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और भाजपा की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है इस बार पूर्व मंत्री विकास यात्रा के दौरान आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हारी नहीं हूं जीती हूं. हारी है तो डबरा विधानसभा की जनता , मुझे तो अभी भी सरकारी बंगला और गाड़ी मिली है.

Video viral : बता दें कि भाजपा इन दिनों विकास यात्रा निकालकर जन-जन तक लोगों को अपनी योजना पहुंचा रही है विकास यात्रा पूरे प्रदेश भर में चलाई जा रही है. गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र डबरा में विकास यात्रा में पहुंची इमरती देवी जिसमें मुख्य रुप से मौजूद रही, विकास यात्रा डबरा के कमेटी हॉल से प्रारंभ हुई जो पिछोर रोड होती हुई चीनोर रोड पर पहुंची. जहां विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची, लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र एवं आवास के प्रमाण पत्र बांटे गए। इस दौरान इमरती देवी ने कहा  मैंने मुख्यमंत्री से कह दिया है कि मैं जब तक जिंदा हूं यहां से गल्ला मंडी महाराज को नहीं जाएगी.

इस अवसर पर चर्चा में रहने वाली इमरती देवी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ना मुझे हार से मतलब ना मुझे जीत से मतलब मैं हारी नहीं हूं मैं चुनाव जीती हूं,आप सब लोग यहां बैठे हैं. बता दीजिए अगर मैं चुनाव हार गई होती तो यह सरकारी गाड़ी होती. यह पुलिस वाले काहे को होते, डबरा में सरकारी बंगला होता, भोपाल में सरकारी बंगला होता, मैं तो चुनाव जीती हूं,हारे हो तो आप लोग हारे हो. इसलिए हारे हो कि अगर हम जीत जाते तो डबरा का विकास होता,आप जनता का विकास होता. जिला बन जाता तो हर एक व्यक्ति का विकास होता. मैं अपने आप को हारा नहीं मानती, हारी है तो डबरा की जनता हारी है. मुझे तो सिंधिया और शिवराज सिंह का आशीर्वाद मिला है. Video viral

इस दौरान इमरती देवी ने कहा कि इमरती देवी खुद निर्णय लेती है क्योंकि मैं सेल्फ स्टार्ट हूं। किसी के कहने से काम नहीं करती जो मुझे करना है वह कर कर रहती हूं,वही इमरती देवी ने खाद्य विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे राशन की दुकानों की शिकायतें मिल रही हैं और यदि आज के बाद मुझे इस तरीके की शिकायतें मिली तो गड़बड़ हो जाएगी और आप सेक्रेटरी तो छोड़ो मैं आपको लाइन पर लूंगी. Video viral

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular