Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya Pradeshcrime news: मोबाइल,बर्तन चोर गिरोह गिरफ्तार,मशरुका जप्त, पुलिस को मिली सफलता

crime news: मोबाइल,बर्तन चोर गिरोह गिरफ्तार,मशरुका जप्त, पुलिस को मिली सफलता

अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली युसूफ कुरैसी, अति पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक के मार्ग दर्श

- Advertisement -
- Advertisement -

crime news: सिंगरौली। अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली युसूफ कुरैसी, अति पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक के मार्ग दर्शन मे एवं कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन मे चौकी प्रभारी खुटार उनि अभिषेक पाण्डेय को बड़ी सफलता मिली है।

crime news: घर से बर्तन एवं मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की विगत 29 मार्च को फरियादी चन्द्रमणि प्रसाद साकेत पिता रामविलास साकेत उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम परसौना चौकी उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि निगाही कालोनी में रहता हूँ। कभी-कभी परसौना वाले घर में आता जाता रहता हूँ। बताया की 5 मार्च को शाम 7 बजे घर से निगाही क्वाटर में गया था और 6 मार्च को सुबह 9.30 बजे वापस परसौना घर जाकर देखा तो घर का रोशन एवं पीछे का दरवाजा खुला था।

अन्दर जाकर सामान का सहेज करने पर पता चला कि घर से मेरे घर में रखे हुये बर्तन करीव 35000  के किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं 7 अप्रैल को फरियादी अभिनय विश्वकर्मा पिता हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी खुटार का उपस्थित चौकी आकर रिपोर्ट किया कि आज बीति रात को करीब 2 बजे सूरज केवट निवासी खुटार का घर के अन्दर घुसकर मोबाइल चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी वैढ़न के निर्देर्शन में चौकी प्रभारी खुटार अभिषेक पाण्डेय द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित कर पता तलास करायी गयी।crime news:

पुलिस टीम द्वारा 7 अप्रैल  को आरोपी सूरज केवट पिता राजमणि केवट उम्र 20 वर्ष निवासी खुटार उपरोक्त चोरी गया मोबाइल कीमत 22000  एवं और 8 अप्रैल को आरोपीगण धर्मराज प्रजापति पिता रामजी प्रजापति उम्र 26 वर्ष ,लवलेश साकेत पिता रामकुमार साकेत उम्र 23 वर्ष ,गोलू साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 20 वर्ष , मुन्नालाल साकेत उम्र 38 वर्ष सभी निवासी ग्राम परसौना से मशरूका स्टील के बर्तन कीमती करीबन 35000 रुपये का बरामद किया जाकर आरोपीगणो को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। पूरे ऑपरेशन में टीआई अरुण पांडेय, सब इंस्पेक्टर अभिषेक पांडेय, सब इंस्पेक्टर रामदयाल वर्मा, उग्रभान वर्मा, पीआर गुलाब सिंह, गणेश मीणा, दयाशंकर शर्मा, राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह, आरक्षक सुमित अरमा, दशरथ मांझी और राजेश यादव मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है।crime news:

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular