Singrauli News – सिंगरौली. सिंगरौली जिले के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हवाई पट्टी की सौगात दी है हवाई पट्टी बनकर तैयार हो चुकी है. अब सिंगरौलिया हवाई पट्टी उड़ान भरने के लिए तैयार हो चुकी है. और 1 घंटे में भोपाल का सफर पूरा हो जाएगा इस हवाई पट्टी में डबल रेनवे के अलावा बिल्डिंग का काम पूर्ण हो चुका है बताया जाता है कि 2100 मीटर की हवाई पट्टी बनाई गई है. रेनवे का काम पूरा हो चुका है.
Singrauli News – बताया जाता है कि जिले में सिंगरौली जाने तैयार हवाई पट्टी गुणवत्तापूर्ण बनाई जा चुकी है ताकि यात्रियों को किसी तरह की सुविधा में अब सुविधा मिल सके बताया जाता है कि हवाई पट्टी की अथॉरिटी का अधिकार क्षेत्र प्रशासन को दिया गया है .
Singrauli News अधिकारियों के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर भोपाल रीवा जबलपुर इंदौर सहित 6 कूलर जिलों के हवाई अड्डा का हवाई पट्टी पहले ही अथारिटी के अधिकार क्षेत्र वाले हैं सिंगरौली जिला प्रशासन के द्वारा जो प्रस्ताव भेजे गए हैं उसमें हवाई पट्टी पर 80 सीटर एटीआर 72 को यहां उतारा जा सकता है.Singrauli News
Singrauli News – जानकारी में बताया गया है कि सिंगरौलीया हवाई पट्टी Singrauliya Airstrip का निर्माण कार्य चरम सीमा पर पहुंच गया है छोटे-छोटे कुछ कार्य बचे हुए हैं अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं. बताया जाता है कि हवाई पट्टी सिंगरौलीया में 2100 मीटर रेनवे, 165 मीटर आइसोलेशन, प्रोन प्रशासकीय भवन व बाउंड्री वॉल के अलावा हवाई पट्टी तक एप्रोच रोड बना दी गई है बताया जाता है कि बाउंड्री बाल्टी एक हिस्से के अलावा प्रवेश द्वार पर कार्य चल रहा है जहां शीघ्र से शीघ्र निर्माण कार्य कंप्लीट होने का दावा किया जा रहा है.Singrauli News

