Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: मॉडल कॉलेज के लिए 67 पद स्वीकृत, जल्द शुरू होगी नियुक्ति,शासन...

Singrauli news: मॉडल कॉलेज के लिए 67 पद स्वीकृत, जल्द शुरू होगी नियुक्ति,शासन स्तर से सिंगरौली सहित 7 जिले के लिए आदेश जारी

- Advertisement -

Singrauli news –  जिले में मॉडल कॉलेज के संचालन में पदों की स्वीकृति का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश के अन्य मॉडल कॉलेजों के साथ यहां सिंगरौली के मॉडल कॉलेज (Model College) के लिए भी पद स्वीकृत कर दिया गया है। शैक्षणिक व अशैक्षणिक (Academic and non-academic)मिलाकर कुल 67 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति मिली है। 42 पद शैक्षणिक और 25 पद अशैक्षणिक हैं.Singrauli news 

Singrauli news – बता दें कि सिंगरौली के अलावा दमोह, राजगढ़, बड़वानी, छतरपुर, गुना, खंडवा व विदिशा के लिए भी पद स्वीकृत किए गए हैं। शासन स्तर से जारी निर्देशों के मुताबिक मॉडल कॉलेज में एक स्नातक प्राचार्य होगा। इसके अलावा कला संकाय में राजनीतिशास्त्र के दो, इतिहास के एक,अर्थशास्त्र (Economics) के दो, भूगोल के एक, समाजशास्त्र के एक, कंप्यूटर एप्लीकेशन(computer application) के एक, हिन्दी के दो, अंग्रेजी के दो, योग विज्ञान के एक व संस्कृत के एक सहायक प्राध्यापक पद की स्वीकृति मिली है.Singrauli news

- Advertisement -

इसी प्रकार विज्ञान संकाय में प्राणीशास्त्र के दो, वनस्पतिशास्त्र (two of zoology, botany)के दो, रसायनशास्त्र के तीन, भौतिकी के दो, गणित के दो, कंप्यूटर साइंस के एक और वाणिज्य संकाय(Another Faculty of Computer Science) में वित्तीय लेखांकन के दो, व्यावसायिक नियमन रूपरेखा(business regulation framework) के दो, व्यावसायिक अर्थशास्त्र के दो, कंप्यूटर एप्लीकेशन (II of Business Economics, Computer Applications) के एक के अलावा स्नातक बीबीए संकाय में व्यवसायिक प्रबंधन(Business Management in Undergraduate BBA Faculty) के तीन व व्यावसायिक सांख्यिकी के तीन सहायक प्राध्यापक के पद स्वीकृत हुए हैं.Singrauli news

कॉलेज में इसके अलावा एक क्रीड़ाधिकारी व एक ग्रंथपाल होगाSingrauli news

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य लिपिक, लेखापाल, सहायक ग्रेड एक व सहायक ग्रेड दो के एक-एक पद, सहायक ग्रेड 3 के दो, प्रयोगशाला तकनीशियन व परिचारक के 5-5 पद,बुक लिफ्टर का एक, भृत्य के चार, स्वीपर व चौकीदार के दो-दो पद स्वीकृत हुए हैं। पदों की स्वीकृति मिलने के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी संभावना है कि अगले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करते हुए कॉलेज का संचालन शुरू कर दिया जाए.Singrauli news

Also Read – Singrauli news: सीएम राइज स्कूल का सिर्फ नाम बदला  व्यवस्थाएं जस की तस,चकरिया व हिर्रवाह विद्यालय के लिए स्वीकृत हुआ 6 करोड़

Singrauli news: मॉडल कॉलेज के लिए 67 पद स्वीकृत, जल्द शुरू होगी नियुक्ति,शासन स्तर से सिंगरौली सहित 7 जिले के लिए आदेश जारी
photo by mee

Also Read – MP News : एक अध्यापक के ऊपर 102 बच्चों को पढ़ाने की हैं जिम्मेदारी, देखिए शिक्षा की हकीकत !

Singrauli news: मॉडल कॉलेज के लिए 67 पद स्वीकृत, जल्द शुरू होगी नियुक्ति,शासन स्तर से सिंगरौली सहित 7 जिले के लिए आदेश जारी
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular