Teacher Recruitment: Teachers will be recruited for 29175 posts, order issued, know the recruitment process
Teacher Recruitment: पढ़े लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है . अब झारखंड सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जिलेवार तीनों विषयों में निर्धारण कर दिया है. सभी जिलों को इकाई आवंटित कर दिया गया है विज्ञान एवं गणित 9729 सामाजिक अध्ययन में 9729 और भाषा में 9717 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
Teacher Recruitment: प्राथमिक विद्यालयों के लिए 20825 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 29175 पद निर्धारित हैं.
रांची, डेस्क रिपोर्ट। राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं. दरअसल, प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 29 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. इसके लिए विषयवार पद आवंटन एवं रिक्तियों की संख्या निर्धारित की गई है. जिसमे शिक्षको के पद भरे जाने हैं. साथ ही शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर ने सभी जिला आयुक्तों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
हम सूचित करते हैं कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 50000 पदों में से 29175 पद तीन विषयों में भरे जाएंगे. इनमें विज्ञान और गणित, सामाजिक अध्ययन और भाषा विषय के पद मिलाये गए हैं. इस संबंध में रांची, बोकारो, देवघर के अलावा धनबाद, दुमका, गिरिडी, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग से गणित में 2 और विज्ञान में 1-1 पद शामिल किए गए हैं. सामाजिक शिक्षण।
इसके अलावा सभी जिलों की आगामी भर्ती में सामान्य अध्ययन, भाषा के क्षेत्र में कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और आरटीई के प्रावधानों को लागू करने के लिए सहायक प्रोफेसरों के 50,000 नए पद सृजित किए हैं. जिन पर भर्तिया की जानी हैं. जिसमें से 20825 पद प्राथमिक और 29175 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए निर्धारित किए गए हैं. इस बारे में विस्तृत जानकारी जल्द उपलभ्द होगी.
पहले चरण में शिक्षकों के 25996 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए सभी जिलों को इन पदों का रोस्टर खाली करने को कहा गया है. इस आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं. जिलों में इन पदों पर भर्ती के लिए सिफारिशें भी मांगी गई हैं. और महत्वपूर्ण आदेश जारी किये गए हैं. कक्षा 6 से 8 तक सहायक प्राध्यापक के 29175 पदों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस किया जाएगा, और 14996 पदों के लिए भर्ती के लिए सिफारिशें भी सभी जिलों से मांगी गई हैं. इसके पश्चात भर्ती की कार्यवाही की जायेगी.
इन जिलों में पद रिक्त हैं–
बोकारो में- 962 पदों पर होगी बहाली
1524- जबकि चतरा में
देवघर- 1415
धान- 1142
दुमका- 182
गारोआ- 1008
गिरिडीह- 2687
गोड्डा- 1160
गुमला- 1226
हजारीबाग- 1061
जामताड़ा- 918
खूंटी- 612
कोडरमा- 557
लातेहार- 903
पाकुड़- 783
पलामू- 3182
पश्चिम सिंहभूम- 1436
रांची- 1601 को छोड़कर।
यह भीं पढ़े — Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न

यह भीं पढ़े — bollywood queen kareena: सैफ को जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी का चला पता, ऐसा था पटौदी नवाब का पहला रिएक्शन, देखे वीडियो

यह भीं पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर
