Fear of accident in Singrauli, minor school children crossing under closed railway gate risking their lives
Singrauli News : सिंगरौली – वरगबा नगर पंचायत में बैढ़न की ओर जाने वाले सड़क में सुरक्षा के लिए बनाए गए रेलवे फाटक की अहमियत को दरकिनार कर लोग फाटक बंद होने के बावजूद अपनी जान जाेखिम में डालकर ना केवल दोपहिया वाहन बल्कि स्कूल जा रहे हैं छोटे बच्चे भी फाटक पार करा रहे हैं। इन लोगों को न अपनी जान की परवाह है और न ही पुलिस का डर.
Singrauli News : वरगबा मुख्य बाजार स्थित रेलवे फाटक पर आए दिन इस प्रकार का माजरा देखने को मिलता है। रेलवे के कर्मचारी रेल आने पर फाटक को बंद तो कर देते है। लेकिन दोपहिया वाहन जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डालकर बंद फाटक के नीचे से रेलवे लाइन पार करने से बाज नहीं आते।
टेंडर होने के बाद भी आधर में पड़ा
बरगवा रेलवे क्रासिंग पर स्थानीय लोगो के द्वारा काफी दिनो से ओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग की जा रही बावजूद स्वीकृति मिलने के बाद भी निर्माण कार्य का टेडर जारी न होने से कार्य अधर मे पड़़ा हुआ है.
आए दिन घंटों बंद रहता है फाठक
आये दिन मालगाड़ी व यात्री ट्रेन के अप डाउन से घण्टो घण्टो तक फाटक बंद रहता है। जिससे लोग रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी ट्रेन की पटरियो को पार करते हैै लेकिन वहा बैठ हुआ गार्ड अपने चेंबर से बाहर नही निकलता जिससे स्थानीय लोगो को इस बात का भय बना रहता है कि कही किसी दिन कोई ट्रेन की चपेट मे न आ जाये. Singrauli News
केबिन में बैठा रहता है गार्ड
इस दौरान रेलवे फाटक पर मौजूद गार्ड अपने केबिन से बाहर नही निकालता। ऐसा ही कुछ नजारा कल शनिवार को तकरीबन 4 बजे देखने को मिला जहा ट्रेन हार्न मारती रही और फाटक बंद होने के बावजूद भी स्कूली बच्चे वा अन्य लोग पटरी पार करते रहे लेकिन वहा मौजूद गार्ड ने लोगो रोकना उचित नही समझा लिहाजा जिसने भी यह दृष्य देखा उसने रेलवे फाटक पर मौजूद गार्ड को भला बुरा कहने से कोई कोर कसर नही छोड़ रहे. Singrauli News
विधायक की हो रही किरकिरी
स्थानीय जन प्रतिनिधियो और क्षेत्र के विधायक को भी भला बुरा वा खरी खोटी सुनाने से बाज नही आये. लोगो ने कहा कि पाच साल बीतने को है और विधायक जी अभी तक एक जरूरी ओवर ब्रिज तक का निर्माण कार्य नही सुरू करवा पाये। ओवरब्रिज नहीं बनने से अब विधायक की भी किरकिरी शुरू हो गई है वही यदि इसी तरह चलता रहा तो निश्चित है कि किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. Singrauli News
आये दिन एम्बुलेस भी फसती है जाम में
बरगवा रेलवे क्रासिंग पर यात्री ट्रेन व माल गाडिय़ो को निकालने के लिए हर पाच से दस मिनट में रेलवे फाटक को बंद करना पड़ता है लिहाजा ऐसी स्थिति में ग्रामीण अंचलो से मरीजो को लेकर आने वाली एम्बुलेंस को भी घंटो खड़ा रहना पडता जिससे कई बार मरीजो की स्थिति और भी बिगड़ जाती है। और इस दौरान ट्रेन लेट होती है तो फिर भी रेलवे फाटक में मौजूद गार्ड के द्वारा कहने बावजूद भी फाटक को नही खोला जाता. Singrauli News
यह भी पढ़े — Bullet song पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख नोरा फतेही और कैटरीना हुई मुरीद फैंस बोले- ओरिजनल से भी बढ़िया

यह भी पढ़े — Bikini girl disha patani ने बताया खूबसूरती और परफेक्ट फिगर का राज, ऐश्वर्या और कैटरीना भी करते हैं फॉलो ? जानिए एक्ट्रेस से जुड़े…

यह भी पढ़े — Saree Look में धक धक गर्ल बिल्कुल लग रही परी, माधुरी दीक्षित की खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे
