UP News: Fearing the SP leader, two gunners engaged in the ? Sells clothes on the road, know what is the whole matter
UP News: ठेले पर कपड़े बेचने वाला एक आदमी और उसके पीछे कुर्सियों पर बैठे दो बंदूकधारी। ये दोनों गनर ठेले वालों की सुरक्षा में लगे हुए हैं । ये नजारा एटा के जैथरा कस्बे का है जिसे देख हर कोई हैरान है. हम आपको बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश पर शख्स की सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को गया है ताकि उसका देखभाल किया जा सके है. रविवार को जब दोनों गनर ठेले वाले के पास पहुंचे तो उसने उन्हें ग्राहक समझ लिया। बाद में उन्हें बताया गया कि दोनों पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में देखभाल करेंगे ….UP News
यह पूरा मामला
सपा नेता और अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव से संबंधित है कुली का नाम रामेश्वर दयाल है। रामेश्वर दयाल ने सपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सपा नेताओं पर जाति आधारित गालियों का इस्तेमाल करने और जमीन को बंधक बनाकर लेने का आरोप है। मामले को खारिज करने के लिए आरोपी सपा नेताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.UP News
याचिका में सपा नेताओं ने कहा कि उनके खिलाफ जैथरा थाने में बंधक बनाकर जमीन पर कब्जा करने और जातिगत गाली गलौज करने का झूठा मामला है. उन्होंने मुकदमे को बंद करने की मांग की। हाईकोर्ट की ओर से Notis जारी कर शनिवार को पीड़ित रामेश्वर दयाल को भी तलब किया गया था.पीड़ित रामेश्वर दयाल अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से सुरक्षा नहीं चाहते थे। इसके लिए उन्होंने न्यायाधीश से गुहार भी लगाई थी.UP News
जुगेंद्र सिंह यादव की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने मांग की कि यह मामला झूठा है और इसे खारिज कर दिया जाए। सुनवाई के दौरान पीड़िता को देखकर जज दंग रह गए.उसी दौरान न्यायाधीश ने पीड़ित को देखते हुए आश्चर्य जताया कि पीड़ित बिना सुरक्षा यहां तक कैसे आ गया। पुलिस ने अभी तक उसे सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई। न्यायाधीश ने सुरक्षा देने के आदेश पारित कर दिए। इस पर रविवार को एसएसपी उदयशंकर सिंह पीड़ित रामेश्वर दयाल की सुरक्षा में दोपहर को ही दो सशस्त्र कांस्टेबल लगा दिए.UP News
हाईकोर्ट के आदेश के बाद रविवार को पीड़ित रामेश्वर दयाल की सुरक्षा के लिए दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. रामेश्वर दयाल की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है.उसके कोई दुकान नहीं है, इसलिए वे अपने परिवार का पेट पालने के लिए ठेला पर कपड़े बेचते हैं और अपने घर परिवार का भरण पोषण करते हैं उनका घर इसी से चलता है.UP News
जब भी कोई ग्राहक कपड़े खरीदने आता है तो सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को देख पीड़ित रामेश्वर दयाल का ठेला चौंक जाता है। वहीं रामेश्वर दयाल का कहना है कि वह अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इन सब से उनको को बड़ी राहत मिली है क्योंकि अब उनके आगे पीछे पुलिसकर्मियों का सहारा है.UP News
