Bollywood queen kareena: When Saif came to know about Kareena’s third pregnancy, this was the first reaction of Pataudi Nawab, see video
bollywood Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor(करीना कपूर )आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कुछ दिनों पहले वह अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। सोशल मीडिया पर उनकी बेबी बंप वाली तस्वीरें वायरल हुई थीं. …जिसे खूब लाइक किया जा रहा है उनके फैंस ने खूब बधाइयां दी हैं.
लेकिन Kareena Kapoor(करीना कपूर) ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हुए इन सभी अफवाहों को अफवाह बताया। इसके साथ ही करीना कपूर ने कहा कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उनके पति सैफ अली खान का रिएक्शन काफी दिलचस्प था.बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब सैफ को तीसरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो देखते हैं कैसा रहा उनका रिएक्शन था. bollywood
इस बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि, ”मैं उन सभी खबरों को जानकर पूरी तरह से चौंक गई, क्योंकि वो सभी तस्वीरें फेक थीं. इसके बाद मैंने मस्ती के मूड में वह बयान जारी किया। लेकिन ये सब बातें जानकर मैं हैरान रह गया। मुझे पता है कि इन दिनों हर छोटी-बड़ी चीज वायरल हो रही है।” bollywood
https://www.instagram.com/reel/ChmZD__AQj_/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके बाद करीना कपूर ने सैफ अली खान के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि, ”सच कहूं तो ये पंच लाइन और आइडिया सैफ का था.” करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी के बारे में भी पोस्ट किया. bollywood
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, यह पास्ता और वाइन है दोस्तों… शांत हो जाओ। मैं गर्भवती नहीं हूं। ओह! सैफ ने कहा कि उन्होंने पहले ही देश की आबादी में काफी योगदान दिया है. आनंद लें. bollywood
करीना कपूर: करीना-सैफ के दो बच्चे हैं
करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे का नाम जेह है. करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फैन्स के साथ अपनी पर्सनल और फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका जीवन बहुत ही शानदार है. bollywood
Good News ! Bajaj Pulsar को कड़ी टक्कर देगा TVS Raider 125 बाइक, देखें प्राइस-फीचर्स

Skoda को लोगों के खूब लुटाया प्यार ,जबर्दस्त बिकी गाड़ी ने जून महीने में तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड

Amazon Prime : अमाजोन का धमाकेदार सेल, 80% तक मिलेगा डिस्काउंट,TV और फ़ोन की कीमत हुई आधी
