MP: Department has prepared data of 65000 students, skilling will be done, training will be done, campus placement will be done
MP: इसके तहत तकनीकी शिक्षा विभाग राज्य में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों के प्लेसमेंट और कौशल सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण आयोजित करेगा. जिससे इंजीनियरिंग करने वाले छात्रो को लाभ पहुचेगा.
MP: भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. तकनीकी शिक्षा विभाग भर्ती के लिए आने वाली कंपनियों की आवश्यकताओं के अनुसार इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के छात्रों को प्रशिक्षित करेगा. और छात्रो के स्किल को जांचा जायेगा. इसके तहत तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों को प्लेसमेंट और कौशल वृद्धि के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे छात्रो के कौसल में वृध्ही की जा सके| पूरा किया हुआ
दरअसल, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एक वेबिनार में एलिवेट-2022 कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस बीच सेल्सफोर्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संकेत अटल ने कहा कि कंपनी ने सेल्सफोर्स के प्लेटफॉर्म पर करीब 65,000 छात्रों का डेटा अपलोड किया है. सेल्सफोर्स द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों तक पहुंचने का तरीका जानने के लिए एलिवेट-2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिससे छात्रो के ट्रेनिंग मुद्दे पर चर्चाये की जा सकती हैं. MP
प्रथम वर्ष में ही छात्रों में संचार कौशल का विकास होगा. दूसरे वर्ष में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और तीसरे वर्ष में लॉजिक रीजनिंग और डिजिटल फ्लुएंसी. पर फोकस किया जायेगा. फाइनल ईयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिसिस, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों में ट्रेनिंग दी जाएगी और छात्रो के स्किल को चेक किया जायेगा. MP
इंजीनियरिंग शिक्षा विभाग ने सभी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करने को कहा है. तथा इस बारे में निर्देश भी दिए हैं. प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों के प्रदर्शन की समीक्षा कर कैलेंडर तैयार करें. प्लेसमेंट सेल और स्टूडेंट प्लेसमेंट कंपनियों के लिए टाइम टेबल में एक घंटे का अतिरिक्त स्लॉट लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.और सामान्य दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा. MP
यह भी पढ़े — अनुष्का शर्मा का डार्क सीक्रेट,इन 6 मर्दों के साथ रहा सम्बंध,एक ने तो रात से सुबह तक किया ; दिन उठ नही पा रही…

यह भी पढ़े — Aashram Fame Babita: बाबा निराला के साथ बिस्तर गर्म कर बबीता ने तोड़ी सारी मर्यादा,अब बिना कुछ पहने कैमरे के सामने खोले कोट के…

यह भी पढ़े — Ranveer Singh and Deepika Padukone वैनिटी वैन में बना रहे थे शारीरिक संबंध ? परिणीति चोपड़ा पीछे मुड़ी तो रणवीर पैंट उतार…
