Singrauli news – सिंगरौली। नगर निगम के आवासीय कालोनी (residential colony)परिसर में सोमवार को अनाधिकृत धरना(unauthorized picketing) प्रदर्शन से नगर निगम का आधिकारी-कर्मचारियों(officer-staff) में भारी नाराजगी देखी गई है।
Singrauli news – नगर निगम के संपत्तिकर अधिकारी(property tax officer) ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है। सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष (congress president) द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना दी गई थी लेकिन नगर निगम के आवासीय कालोनी परिसर(Residential Colony Complex) में धरना प्रदर्शन करने वाली अनुमति नहीं दी गई है।
singrauli news – प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) के आवासीय कालोनी परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) शहर सिंगरौली द्वारा नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल (Mayor Rani Agarwal) के चुनावी वादों को लेकर घेरने विशाल जंगी धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। जिसको लेकर आवासीय कालोनी(residential colony)परिसर मजान मोड़ में लगातार छह घंटे से ज्यादा समय तक धरना प्रदर्शन से नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों (officers employees) के परिवारजनों को भारी असुविधा और परेशानी (inconvenience and discomfort) का सामना करना पड़ा है।
Singrauli news – नगर निगम के संपत्तिकर अधिकारी (property tax officer)अजय सिंह प्रिंस ने सिंगरौली कलेक्टर से धरना प्रदर्शन (Demonstration) को लेकर की गई शिकायत में कहा है कि मेरे सरकारी आवास एफ 2 के सामने सुबह से ही टेंट पंडाल माइक चोगा लगा दिया गया है। जिससे अधिकारी कर्मचारी कालोनी परिसर(Colony Complex) स्थित आवास में आने जाने में भारी असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ा है।
Singrauli news – बताया गया है कि आज पूरे दिन बच्चो की पढ़ाई लिखाई भी बाधित हुई है। यहां तक कि नगर निगम का भी कामकाज प्रभावित हुआ है। कालोनी परिसर में धरना प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी (congress committee) शहर सिंगरौली द्वारा आज विशाल जंगी धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
Singrauli news – सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार ने कहा है कि जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सूचना दी गई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन local administration द्वारा नगर निगम आवासीय कालोनी परिसर (Residential Colony Complex)में धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है। कालोनी परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाना अनुचित है।
also read – Singrauli News: नगर निगमअध्यक्ष वार्ड-37 का किया भ्रमण,जनसमस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश

also read – Jabalpur lokayukt raid: SDOP का रिश्वतखोर रीडर 30000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार,पकड़ाया तो पसीना पसीना हो गया
