Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshCM शिवराज बोले- भोपाल से नहीं अब चौपाल से तय होगा गांव...

CM शिवराज बोले- भोपाल से नहीं अब चौपाल से तय होगा गांव का भविष्य

- Advertisement -

CM: खंडवा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(shivraj singh) बुधवार को पंधाना विधानसभा के बड़ौदा अहीर गांव में जननायक (jannayak) तांत्या भील माई की गौरव यात्रा(gaurav yatra) का उद्घाटन करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने स्मारक(smarak) पहुंचकर तांत्या मां की प्रतिमा का सम्मान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहुल गांधी(rahul gandhi) का भी जिक्र नहीं किया, जो राहुल धीर की भारत जोड़ो यात्रा(bharat jodo yatra) से ठीक एक दिन पहले जिले में आए थे.

- Advertisement -

CM: जननायक तांत्या ने चाचा के रिश्तेदारों से चर्चा की और उनका सम्मान किया। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान पंधाना पहुंचे और आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने आदिवासी समुदाय की बेहतरी के लिए लागू किए गए पेसा एक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि अब गांव का भविष्य भोपाल से नहीं, बल्कि चौपाल से तय होगा. इससे गरीबों और आदिवासियों के जीवन में तेजी से बदलाव आएगा.

पंधाना से तांत्या मां की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर तक सड़क निर्माण की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके लिए 28 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. उन्होंने मंच से कलेक्टर अनूपकुमार सिंह, एसपी विवेक सिंह व जिला आबकारी अधिकारी से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को कहा. CM

मुख्यमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के बड़ौदा किराना दुकान में शराब बिक रही है. यह सत्य है। गांव में शांति रोकथाम समिति बनेगी। छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान कौन करेगा। इससे गांव और समाज में समरसता बढ़ेगी। पुलिस को समिति को गांव के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के बारे में भी सूचित करना चाहिए। ग्राम सभा यह देखेगी कि आंगनबाडी और स्कूल ठीक से काम कर रहे हैं। अंकल यहां गुरु के रूप में धन कानून की जानकारी देने आए हैं। आप चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं। मैं आपके जीवन को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा, मां-बहन का सम्मान हमारे लिए सबसे ज्यादा है. उन पर गलत नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश में गुंडों और बदमाशों का सफाया होगा। हम सरकार चलाने का एक नया तरीका शुरू कर रहे हैं. CM

इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा

बच्चों को भविष्य की सवारी करने के लिए उचित रूप से शिक्षित करने की आवश्यकता है। कांग्रेस ने शिक्षा में अंग्रेजों की तरह अंग्रेजी थोप दी। जिससे कोई गरीब दलित आगे नहीं बढ़ सका। अब तकनीकी और उच्च शिक्षा में अंग्रेजी की जगह हिंदी पढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री के आने से स्कूलों की संख्या बढ़ेगी। यदि बच्चा बुद्धिमान है और परिवार की आय 8 लाख से कम है, तो चाचा शुल्क का भुगतान करेगा। जात्री की नई पहल आदिवासी समुदायों की जिंदगी बदल देगी। बीजेपी जिंदगी बदलने वाली है. CM

इस अवसर पर वन मंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पंधाना विधायक राम डांगोरे ने भी अपने विचार रखे। पंधाना विधायक राम डांगोरे ने कहा कि पहले आदिवासीवाद का कोई सवाल ही नहीं था। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों ने आदिवासियों का जीवन बदल दिया है। पेसा एक्ट लागू करने के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद। कांग्रेसी पेसा एक्ट की मांग करते थे लेकिन जब सरकार आई तो भूल गए. CM

मुख्यमंत्री ने पंधाना-कलंका सड़क निर्माण को तत्काल मंजूरी दी. खालवा प्रखंड के आदिवासियों ने वन मंत्री विजय शाह के साथ मुख्यमंत्री चौहान को पेसा एक्ट के लिए सम्मानित किया. सांसद पाटिल ने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री चौहान आदिवासी वर्ग के शुभचिंतक हैं. वन मंत्री शाह ने कहा, चाचा शिवराज सिंह सिर्फ नाम के चाचा नहीं हैं। उनका काम भी उनके चाचा की तरह ही है। पेसा एक्ट से आदिवासी वर्ग का गौरव बढ़ा है। बड़ौदा अहीर मार्ग के लिए 28 करोड़ मंजूर जननायक की जन्मस्थली तक की सड़क का नाम तांत्या मामा रोड होना चाहिए। तांत्या मां के स्मारक पर संग्रहालय बनाया जाए. CM

विधायक राम डांगोरे के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी

सड़क की बदहाली को लेकर गुरड़िया गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक राम डांगोरे के खिलाफ नारेबाजी की. वे काला झंडा भी दिखाते हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली गौरव यात्रा के दौरान इस सड़क को बनाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक इसका निर्माण नहीं हुआ है. ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. CM

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular