Singrauli News – सिंगरौली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन प्रस्फुटन समितियों को उनके कार्यो को देखकर सम्मानित किया था। उन्ही समितियों को मप्र जन अभियान परिषद सिंगरौली के प्रभारी जिला समन्वयक ने नवांकुर संस्था के चयन से बाहर कर दिया है। जिससे प्रस्फुटन समितियों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखाई दे रहा है। आरोप तो यह भी लग रहे हैं कि प्रस्फुटन समिति के चयन में जमकर धांधली की गई है।
गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जिले के क्षेत्रीय गांवो में जन जागरुकता पैदा करना उन्हें शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी देना सहित छोटे-छोटे कार्यो को देकर क्षेत्रीय जनता में जन जागरुकता फैलाने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रस्फुटन समितियों को बनाया जाता है। इन समितियों को जिम्मेदारी दी जाती है कि गांवो में स्वच्छता, जल संरक्षण,पौधरोपण सहित शासन की योजनाओं का बखान करना मुख्य उद्देश्य रहता है। जिले में सैकड़ो प्रस्फुटन समितियां शासन की योजनाओं को लेकर कार्य कर रही है। अभी हाल ही में सिंगरौली जिले के तीनों विकासखण्डों से प्रस्फुटन समितियों में से नवांकुर संस्था का चयन करना था.Singrauli News
बता दें कि तीनों विकासखण्डों को मिलाकर 15 नवांकुर संस्था बनाना था। जिसमें बैढऩ विकासखण्ड में 5 नवांकुर संस्था का चयन हुआ है। इसी तरह देवसर में 5 और चितरंगी में भी 5 नवांकुर संस्था चयनित हुई है। मजे की बात तो यह है कि इनका चयन प्रक्रिया संभाग स्तर से होनी थी। जिला से प्रस्फुटन समितियों का नाम संभाग में भेजना था। वहां से नवांकुर संस्था का चयन होना था। लेकिन मप्र जन अभियान परिषद सिंगरोली के प्रभारी जिला समन्वयक के द्वारा संभाग में सिर्फ उन्ही नामों को भेजा गया था। जिनका उन्हें चयन करना था। इसी को लेकर प्रस्फुटन समितियों के कर्ता धर्ताओं में जिला प्रभारी समन्वयक के क्रियाकलापों को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है.Singrauli News
सीएम ने गदगदाई पीठ,हुए बाहर
जिन प्रस्फुटन समितियों को वर्ष 2016-17 में उनके अच्छे कार्यो को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित करते हुए पीठ को थपथपाया था। लेकिन जिला समन्वयक ने उन समितियों को नवांकुर संस्था के चयन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सिर्फ उन्ही का चयन किया गया है जो समितियां प्रभारी जिला समन्वयक के खास थी। जिसके चलते मप्र जन अभियान परिषद के प्रभारी जिला समन्वयक के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा जा रहा है।
लगाई गई आरटीआई
सूत्रों की बातों पर गौर करें तो मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सिंगरौली के प्रभारी जिला समन्वयक के द्वारा नवांकुर संस्था के चयन में की गई हिलाहवाली व सोतेले व्यवहार को लेकर कई समिति के कर्ताधर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसके चलते नवांकुर संस्था में चयन को लेकर आरटीआई भी लगाने की बात कही जा रही है। इसमें यह भी कहा गया है कि जिले में कई ऐसी संस्था जिनका चयन होना चाहिए लेकिन प्रभारी जिला समन्व्यक के द्वारा ऐसा नही किया गया है।
इनका कहना है
नवांकुर संस्था में जिन समितियों का चयन किया गया है वह प्रक्रिया के तहत हुआ है। इसमें कोई भेदभाव नही किया गया है।
राजकुमार विश्वकर्मा
प्रभारी जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद सिंगरौली
also read – Skin Care Tips: सर्दियों में घरेलू नुस्खे से चमकाएं चेहरा , पार्लर जाने कि नहीं पड़ेगी जरूरत

also read – Health: सेहत और ब्यूटी के लिए रामबाण है अमरूद, जानिए खाने का सही समय, नहीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान
