Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli News: Gautam अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ,...

Singrauli News: Gautam अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर , 70 ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

- Advertisement -

Singrauli News – गौतम अडानी एशिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार है वह पैसे के साथ-साथ मानवता के दृष्टिकोण से भी काफी अमीर है. अदानी फाउंडेशन ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य समस्या ना हो और इलाज के लिए दूर-दूर भटकना न पड़े इसके लिए गांव में ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है उनके इस शिविर में करीब ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया है.

- Advertisement -

Singrauli News – सिंगरौली। सरई तहसील अन्तर्गत बासी बेरदहा गांव के शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को और धिरौली पंचायत के पटवारी भवन में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया। अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्ट्राटाटेक मिनेरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों में आसपास के गांवों के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित कुल 70 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिनमें ज्यादातर महिलायें और बच्चे थे।

मिली जानकारी के अनुसार बासी बेरदहा में जहां 30 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गयी वहीं धिरौली पंचायत में 40 रोगियों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इन स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचे ग्रामीणों का मेडिकल टीम के द्वारा नि:शुल्क उपचार किया गया और उन्हें चिकित्सा परामर्श  देने के साथ उनके बीच आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गयी। इस दौरान कुछ मरीजों के आवश्यक जाँच के साथ-साथ रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और मलेरिया की जाँच भी की गयी और मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य दिनचर्या खानपान के बारे में जानकारी दी.Singrauli News

बता दें आसपास के गांवों से पहुंचे मरीजों के अलावा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका हीमोग्लोबिन जांच किया गया और आवश्यक दवाइयां दी गयी। स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य अधिकारी   पूर्णिमा पंडोरी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सौम्या शर्मा और शासकीय मध्य विद्यालय बासी बेरदहा के शिक्षक मोहन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि धिरौली गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में धिरौली पंचायत के सरपंच ठाकुर दयाल कुशवाहा, उपसरपंचशिशुपाल और आंगनवाड़ी सेविका ननकी बाई का योगदान सराहनीय रहा.Singrauli News

also read – Pakistan Made Rooh Afza: अमेजॉन और पाकिस्तान को हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका , भारत में नहीं बेच सकते यह उत्पाद

Singrauli News: Gautam अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर , 70 ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
photo by google

also read – mmichael Schumacher की नीलाम हुई फरारी कार, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

Singrauli News: Gautam अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर , 70 ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular