Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSidhi News: सीएम शिवराज के धौहनी विधायक के गढ़ मैं रेत की...

Sidhi News: सीएम शिवराज के धौहनी विधायक के गढ़ मैं रेत की चोरी, आरकेटीसी पर राजस्व एवं पुलिस का छापा

- Advertisement -

Sidhi News: सीधी। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के ध्वनि विधायक कुंवर सिंह टेकाम (Kunwar Singh Tekam) के गढ़ में रेत की अवैध चोरी आरकेटीसी कंपनी (RKTC Company) के द्वारा किया जा रहा था. जिसको लेकर पहले भी प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था. आखिरकार प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) की नींद खुली और राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कुसमी ने छापामार कार्यवाही करते हुए रेत की अवैध चोरी(illegal theft) को आखिरकार पकड़ ही लिया है.

- Advertisement -

बताया जाता है कि जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्का गुड्डू आधार सीधी सीमा के गोपद नदी में आरकेटीसी कंपनी को रेत का उत्खनन करने का टेंडर प्राप्त हुआ था। जिसे सिंगरौली जिले के भरत शेरी में रेत निकासी का जिम्मा दिया गया था। कंपनी के द्वारा सीधी सीमा पर 50 एकड़ में अवैध तरीके से रेत निकाली जा रही थी। जहां कुसमी की राजस्व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की है. बताया जाता है कि आज के ट्रांसपोर्ट कंपनी वालों द्वारा गोपद नदी की जिला सीधी के सीमा पर करीब 2 किलोमीटर लंबा 100 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर 11 अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इस दौरान स्थल पर 7 जेसीबी मशीन एम आधा सैकड़ा से रेट निकासी का काम चल रहा था. जहां संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है. Sidhi News

बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस और राजस्व की टीम ने बैठ दस्तावेज मांगा लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिया गया। जहां पंचनामा तैयार करते हुए कार्यवाही के लिए तहसीलदार कुसुमी रोहित सिंह परिहार थाना प्रभारी कुसमी राम सिंह पटेल अंजनी द्विवेदी पटवारी रामनारायण दुबे राजू तिवारी सीपी सिंह मौजूद रहे. Sidhi News


पूरे मामले को लेकर कुसमी खंड प्रशासन द्वारा खनिज स्पेक्टर शिशिर यादव को बुलाकर सीधी सीमा से कितना रेत उत्खनन किया गया है इस पर माफ कराया जा रहा है। मामले पर कार्यवाही की जा रही थी बताया जाता है। कि कुसमी विधानसभा क्षेत्र धौहनी में आता है यह क्षेत्रीय विधायक के निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में अवैध रेत की निकासी की जा रही है. Sidhi News

Also Read — Sidhi District Hospital : सीधी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन नहीं मिलने…

Also Read — Sidhi कलेक्टर साकेत मालवीय ने जारी किया 7 फोन…

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular