Christmas 2022: 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन क्रिसमस ट्री (Christmas tree) को सजाने के अलावा प्रभु यीशु (Lord Jesus) को याद किया जाता है और चर्च में मोमबत्तियां (candles) जलाई जाती हैं.
क्रिसमस समारोह
क्रिसमस 2022 फैशन (इमेज: सोशल मीडिया)
christmas party outfit 2022: 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस(Christmas) का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन क्रिसमस ट्री को सजाने के अलावा प्रभु यीशु को याद किया जाता है और चर्च में मोमबत्तियां जलाई जाती हैं. क्रिसमस के दिन कई तरह के खाने बनाए जाते हैं. साथ ही गाने और गेम्स भी खेले जाते हैं। अगर आप भी इस क्रिसमस पार्टी (christmas party) में शामिल होना चाहते हैं तो इस दिन कुछ खास तरीकों से तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं लाल साड़ियों में बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर. Christmas 2022
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों से लें साड़ी लुक की प्रेरणा
कैटरीना कैफ
रेड साड़ी में आप कटरीना कैफ की तरह कहर ढा सकती हैं। कटरीना ने शिफॉन की साड़ी के साथ अपने बाल खुले रखे थे और इस लुक को पूरा करने के लिए कटरीना ने कानों में हैवी ईयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां पहनी थीं. Christmas 2022

कैटरीना कैफ
माथे पर बिंदी और लाइट मेकअप के साथ कटरीना ने इस लुक को काफी टच दिया है। आप भी इस स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस तस्वीर में भी शिल्पा की फिटनेस साफ नजर आ रही है। शिल्पा की तरह आप भी लाइट मेकअप के साथ रेड साड़ी और माथे पर बिंदी लगाकर हर पार्टी में लाइमलाइट चुरा सकती हैं. Christmas 2022

शिल्पा शेट्टी
अगर शादी के बाद यह आपका पहला क्रिसमस है तो आपको यह लुक जरूर ट्राई करना चाहिए। शिल्पा की तरह आप भी हाथों में ढेर सारी चूड़ियां रखें और स्लीवलेस ब्लाउज लुक ट्राई करें। इससे आप ग्लैमरस भी दिखेंगी. Christmas 2022
सुहाना खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान का ये लुक आप जरूर ट्राई करना चाहेंगे. सुहाना ने साड़ी पहनने के लिए रेड कलर चुना.

सुहाना खान
सुहाना ने हाई पोनीटेल के साथ मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी को मैच किया। लाइट वेट सीक्वेंस वर्क साड़ी सिंपल कैरी करने पर बहुत अच्छी लगती है। इस क्रिसमस आप अपनी कॉलेज पार्टी के लिए इस लुक को फिर से बना सकते हैं और इन खास स्टाइलिंग टिप्स के साथ खूबसूरत दिख सकते हैं. Christmas 2022
जाह्नवी कपूर
वहीं अगर आप यंग हैं और फ्रेंड की क्रिसमस पार्टी में जाना चाहती हैं तो लाल रंग की साड़ी पहन सकती हैं. जान्हवी कपूर का ये रेड साड़ी लुक आप ट्राई कर सकती हैं। जाह्नवी ने न्यूट्रल शेड मेकअप के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज और सिंपल लाइटवेट साड़ी पहनी थी. Christmas 2022

जाह्नवी कपूर
जहां बालों को कर्ल करके खुला रखा हुआ है और इस लुक में जाह्नवी कपूर काफी स्टाइलिश लग रही हैं. वहीं उनके इस लुक को आप क्रिसमस पार्टी के लिए आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं. वास्तव में, आप इस खूबसूरत लुक के साथ पूरी पार्टी के आकर्षण का केंद्र बनेंगी. Christmas 2022