Tuesday, April 16, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSidhi कलेक्टर साकेत मालवीय ने जारी किया 7 फोन नंबर,...

Sidhi कलेक्टर साकेत मालवीय ने जारी किया 7 फोन नंबर, बोले अब किसानों को नहीं पड़ेगा भटकना

- Advertisement -
- Advertisement -

जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है – डीडीए

सीधी 16 नवम्बर 2022- उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि जिले में रबी सीजन के लिए उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार मार्कफेड के विक्रय केन्द्र- सीधी में यूरिया 694.085 मै.टन, डीएपी 742.010 मै.टन, चुरहट यूरिया 7.425 मै.टन, डीएपी 14.200 मै.टन, अमिलिया यूरिया 10.530 मै.टन, डीएपी 8.450 मै.टन कुल 1476.700 उपलब्ध हैद्य साथ ही प्राथमिक सहकारी समिति के सभी 54 केन्द्रों में यूरिया 401.230 मे.टन, डीएपी 309.250 मै.टन, निजी विक्रेताओं के कुल 79 केन्द्रों में यूरिया 679.960 मै.टन, डीएपी 147.050 मै.टन उपलब्ध है।

बता दें कि जिले में कुल यूरिया 1793.230 मै.टन, डीएपी 1220.960 मै.टन की उपलब्धता है। जिले में उर्वरक की कमी नहीं है।वर्तमान में किसानों के मांग अनुसार उर्वरक उपलब्ध है। साथ ही रीवा एवं बरिगवां रैकप्वाइंट से प्राप्त हो रहा है। साथ ही जिले के तीनो मार्कफेड केन्द्रों पर उर्वरक कृषको को आसानी से प्राप्त करने हेतु निजी विक्रेताओं द्वारा काउन्टर लगाकर कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु पर्चियां काटी जा रही हैं, जिससे किसानों को कम समय में उर्वरक प्राप्त हो सके।

उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जिले में यूरिया की 45 किग्रा. बैग की कीमत 266.50 रूपयें एवं डीएपी 1350.00 रूपयें प्रति बैग की दर से सभी विक्रय केन्द्रों पर उपलब्ध है। किसानों की सुविधा हेतु सभी विक्रय केन्द्रों पर उर्वरक की निर्धारित दर का बोर्ड भी प्रदर्शित किया जा रहा है। यदि कोई विक्रेता अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करता है तो उसकी शिकायत अधिकारियों को की जा सकती है।

एस.के. श्रीवास्तव उप संचालक कृषि मोबाइल नं. 9424050124, गीता पटेल अनुविभागीय कृषि अधिकारी मोबाइल नं. 7067154900, परषोत्तम बागरी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. मझौली मोबाइल नं. 9424745248, ओ. एन. पाण्डेय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. सीधी मोबाइल नं. 7987539645, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. रामपुर नैकिन/चुरहट मोबाइल नं. 9993056281, गरूण प्रसाद कोल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. सिहावल/बहरी मोबाइल नं. 9893521072 एवं महेश प्रताप सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. कुसमी मोबाइल नं. 9165120985 पर शिकायत की जा सकती है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular