Friday, April 26, 2024
HomeBusinessOneplus Mobile : भारत में OnePlus 11 5G लॉन्च के पहले कीमत...

Oneplus Mobile : भारत में OnePlus 11 5G लॉन्च के पहले कीमत और फीचर्स लीक !

- Advertisement -

oneplus Mobile: भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च (Smartphone launch) कर रहा है.दोनों डिवाइस लंबे समय से बाजार में हैं.वह अब तक कई फीचर लीक भी(Feature leaks too)कर चुका है.

Oneplus Mobile: वनप्लस के दो दमदार स्मार्टफोन्स(Powerful smartphones) बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं.लॉन्च से पहले ही दोनों की काफी चर्चा हो रही है.यहां हम बात कर रहे हैं.OnePlus 11 5G और Ace 2 की।जहां भारत के लिए OnePlus 11 5G के रंग विकल्प सामने आए हैं,

वहीं दूसरी तरफ Ace 2 को लिस्ट किया गया है.इसके अलावा भी कई जानकारियां सामने आई हैं.लॉन्च से पहले इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं और डिजाइन भी कई बार सोशल मीडिया(Social media) पर देखा जा चुका है.

वनप्लस Ace 2 के फीचर्स लीक हो गए हैं
इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग पूरी हो चुकी है.इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट(Official website) पर देखा गया है.आप देख सकते हैं.कि कंपनी ने अपना ऑफर बाजार में उतार दिया है.इस स्मार्टफोन के फीचर्स पहले कुछ दिनों के लिए लीक हुए थे.यह भी कहा जा रहा है कि यह भारतीय बाजारों(Indian markets)में एक और नाम “oneplus 11R” के तहत आ सकता है.

अब सुविधाओं के मामले में डिवाइस 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन(Snapdragon with storage)8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है.इसके साथ ही आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED पैनल मिलता है.

फोन में 50 मेगापिक्सल(megapixels)के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप(Triple rear camera setup)भी मिल सकता है.साथ ही यह 100W फास्टनिंग के साथ 5,000mAh क्षमता के साथ बाजार में एंट्री लीक करता है.Oneplus Mobile

वनप्लस 11 5जी
यह कंपनी का एक शानदार स्मार्टफोन(Great smartphone)है.भारत में इसे 7 फरवरी 2023 को लॉन्च किया जाना है.इससे पहले कलर ऑप्शन(Color options) पहले ही सामने आ चुके हैं

.डिवाइस भारतीय बाजार(Device Indian market) में दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.इनमें टाइटन ब्लैक और इटरनल ग्रीन(Eternal Green)शामिल हैं.इसके साथ ही फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.Oneplus Mobile

लॉन्च से पहले इसके फीचर्स सामने आ गए हैं.आकर्षक डिजाइन(Attractive design)के साथ, स्मार्टफोन में 6.7-इंच QHD+ 2.75 फ्लेक्सिबल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और एक स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होगा, जिसे ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं.और हर कोई Oneplus Mobile पाने के लिए उत्सुक है.

Also Read-Rakhi Sawant Arrested:मुंबई पुलिस ने राखी सावंत को किया गिरफ्तार! शर्लिन चोपड़ा से जुड़े हैं तार

Also Read-Sajid Khan:महाराष्ट्र सरकार ने साजिद खान को महिलाओ की आबरू से खेलने की दी हैं छूट ? आरोप के बाद big-boss में अय्याशी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular