Nusrat Jahan – बला की खूबसूरत सांसद नुसरत जहां( MP Nusrat Jahan)भले ही राजनीतिक पिच (political pitch)पर चौके और छक्के मार रहे हैं लेकिन वह सोशल मीडिया(social media) पर आए दिन अपनी फोटो डाल लोगों को इंस्पायर (inspire)करती रहती हैं.
वह आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए साझा करती हैं हालांकि उन्हें कभी-कभी आलोचना का भी सामना करना पड़ता है.
Nusrat Jahan – बंगाल की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan )सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है वह आए दिन मोटिवेशनल वीडियो डाल अपने फैंस को इंस्पायर करती रहती है उनकी फैंस फौरन बहुत ज्यादा है वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर खूब सुर्खियां बटोर दी है अब उन्होंने योगा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग उनके फिटनेस का अंदाजा लगा रहे हैं वायरल वीडियो में स्किन टाइट कपड़े पहने हुई हैं और वीडियो की बैकग्राउंड से गाना बज रहा हैNusrat Jahan

