Wednesday, April 24, 2024
HomeBusinesshallmark code: हो जाएं सावधान 4 अंको की जगह 6 अंको वाला...

hallmark code: हो जाएं सावधान 4 अंको की जगह 6 अंको वाला हॉलमार्क कोड होगा जरूरी, पढे डिटेल

- Advertisement -
- Advertisement -

hallmark code: भारत सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2023 से बैंक एवं व्यापार संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बदलाव एवं नियमों में सुधार किया है। मैं बिट्टी वर्ष को खत्म होने में अब सिर्फ 1 दिन रह गए हैं 1 अप्रैल 2023 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होगी जो अपने कुछ छोटे बड़े बदलाव के साथ एवं कुछ सरकारी योजनाएं मैं बदलाव के साथ आएगी।

hallmark code: इसी तरह एक नए नियम के बारे में जानकारी आ रही है जो सोने से संबंधित है अब 1 अप्रैल 2023 से चार अंको की हाल मार्क ज्वेलरी को बंद करके उसके जगह पर 6 अंकों वाला नया हाल मार्क कोड अंकित किया जाएगा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हाल मार्क जून 2021 से लागू किया गया था अभी यह पूरी तरह से लागू ही नहीं हो पाया है अब ज्वेलरी की पहचान के लिए यह यूआईडी जरूरी किया जा रहा है।

एच यू आई डी मतलब हाल मार्ग यूनीक आईडेंटिफिकेशन डिजिट ज्वेलरी की पहचान का एक नंबर होता है या अंकों का अल्फान्यूमैरिक कोड है इस कोड के माध्यम से आप अपने मोबाइल से इस ऐप को डाउनलोड करके ज्वेलरी में अंकित 6 अंकों का डिजिट कोड उसमें प्रविष्ट करके आप यह पता लगा सकते हैं की दी जाने वाली ज्वेलरी शुद्ध है या नहीं मैन्युफैक्चरिंग डेट इसमें मिले हुए पदार्थ एवं सोने की कुछ गुणवत्ता जैसे कितने कैरेट का है कब आ। भूषण बना इसकी सारी डिटेल इस 6 डिजिट हाल मार्केट में उपलब्ध होगी। इसी के साथ सरकार ने पिछली बार पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बिलेटेड आयकर रिटर्न की सुविधा आयकर दाताओं को दी थी।hallmark code

उसी के तहत वित्तीय वर्ष 1920 के लिए अपडेटेड आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 30 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023 से करदाता वित्त वर्ष 1920 के पहले के आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर सकते तथा डीडीएस के भी नियम बदल बदल दिए गए हैं मॉडलिंग डिवेंचर यानी सूचीबद्ध पत्रों के ब्याज के भुगतान पर टीडीएस कटौती में अब तक मिल रही छूट खत्म हो जाएगी तथा ईपीएफ से निकासी के समय पैन नंबर नहीं देने पर 20% टीडीएस कटेगा वही n.r.i. और विदेशी कंपनियों को भुगतान किए आय पर 20% टीडीएस कटेगा तथा विदेशी शेयरों में निवेश और 5% निवेश के साथ विदेश घूमना हो जाएगा।hallmark code

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular