Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshMP News:कमलनाथ के वादों पर शिवराज का पलटवार,कहा-18 में काठ की हांडी...

MP News:कमलनाथ के वादों पर शिवराज का पलटवार,कहा-18 में काठ की हांडी चढ़ गई थी,अब की बार थोड़ी चढ़ेगी

- Advertisement -

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने तीखे तेवर दिखाते हुए कमलनाथ (Kamalnath Tweet) के इन दिनों के ट्वीट पर हमला किया और कहा ‘मैं अपनी ऊर्जा वो क्या कह रहे हैं, इस पर नहीं लगाता क्योंकि उन्हें कहना है, करना मुझे है. वो कुछ भी कहते रहते हैं.

- Advertisement -

MP Politics News: मध्य प्रदेश के सियासी नेताओं के बीच इन दिनों जुबानी जंग तेज होती जा रही है. यह जंग केवल चुनावी सभा तक ही नहीं थी। राज्य के सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तंज कसते रहे हैं ऐसा एक बार फिर देखने को मिला। आपको बता दें कि प्रदेश सीएम शिवराज सिंह(Let us tell you that the state CM Shivraj Singh) ने कहा कि “काठ की हांडी है कांग्रेस एक बार चढ़ गई थी 2018 में अब बार – बार थोड़ी चढ़ेगी”. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने सरकार में रहते हुए वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया अब वे ट्वीट कर रहे हैं और उन्हीं शब्दों को दोहरा रहे हैंMP News

कांठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती ट्वीटर पर रोज-रोज कुछ कह देने से प्रदेश का भला नहीं होता सीएम शिवराज मीडिया से बात करते हुए कहा- की देखो वह तो कुछ भी कहते रहते हैं, मई तो अपनी ऊर्जा वह क्या कह रहे हैं उस पर नहीं लगाता क्योकि उन्हें कहना हैं मुझे करना हैं ,मध्यप्रदेश विकास के जिस मुकाम पर पहुंचा हैं, अदभुत हैं हमारी विकास यात्रा ( Our development journey is amazing ) जारी हैं, लेकिन वो जो सरकार में रहते हुए वादे जो उन्होंने किये थे वचन-पत्र में वो कोई पूरा किया नहीं फिर रोज ट्वीट कर वही वादे दोहराते रहते हैं, कांठ की हांडी हैं कांग्रेस, एक बार चढ गयी थी 18 में अब बार-बार थोड़ी चढ़ेगी। अब दस दिन में कर्जा माफ़ करने वाले कर्जा माफ़ नहीं कर पाए फिर ट्वीट करते हैं, कर देंगे रोजगार की बात किस मुँह से करते हैं कमलनाथ बेरोजगारी भत्ता कहके बदल गए एक बह भी बच्चे को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। समूहों का कर्जा माफ़ करने का वादा किया था एक का भी माफ़ नहीं किया। अब ट्विटर पर कुछ ( Now something on Twitter ) भी कह दिया उससे प्रदेश का भी भला नहीं हैं जनता का भी नहीं है और कांग्रेस का भी नहीं हैं. MP News

CM ने कहा ‘मध्य प्रदेश विकास के जिस मंजिल पर पहुँचा है, वो अद्भुत है, हमारी विकास यात्रा जारी है, लेकिन वो जो सरकार में रहते हुए वादे जो उन्होंने किये थे वचन पत्र में उन्होंने पूरा नहीं किया. अब फिर रोज़ ट्वीट करके वो बातें दोहराते रहते हैं.काठ की हांडी है कांग्रेस एक बार चढ़ गई थी 18 में अब बार थोड़ी थोड़ी चढ़ेगी. बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं थी, एक बच्चे को नहीं दिया. ट्विटर पर कुछ भी कह देना उससे ना तो प्रदेश का भला होता है ना तो जनता का भला होता है और ना ही कांग्रेस का भला होता है’. दरअसल पिछले कुछ समय से कमलनाथ लगातार ट्वीट ( Kamal Nath constantly tweets ) कर रहे हैं और नए नए वादे कर रहे हैं. देखिए उन्होंने कब क्या कहा.MP News

सरकार जनता पर अत्याचार कर रही है
एमपी के पूर्व सीएम ने ट्वीट करके कहा था कि मध्य प्रदेश को विकास के हर पैमाने पर पीछे धकेलने के बाद, मध्य प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबोने के बाद, प्रदेश को बेरोजगारी और महंगाई में देश में अव्वल बनाने के बाद, प्रदेश को वंचित तबकों पर अत्याचार में नंबर वन बनाने के बाद शिवराज सरकार विकास यात्रा के नाम पर ( In the name of development journey ) सरकारी खर्च से पार्टी का प्रचार करना चाहती है. और यह पार्टी केवल अपना जेब भरना जानती हैं, इसका जनता की समस्याओं से कोई भी लेना-देना नहीं हैं. मध्य प्रदेश की जनता इनके विकास की सच्चाई को भली-भांति जानती है. अब समय विकास यात्रा का नहीं, भाजपा की विदाई यात्रा का है. इस प्रकार से भाषण देते हुए शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसा. MP News

कांग्रेस ने कर्ज माफ किया है
सोशल मीडिया पर एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा कि किसान विरोधी शिवराज सरकार ( Anti Shivraj Govt ) ने कर्जमाफी रोककर किसानों को कर्ज में धकेल दिया है. मैं मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कुछ महीनों के बाद राज्य में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और किसान भाइयों का कर्ज ( Loans of farmer brothers ) माफ किया जाएगा. मध्य प्रदेश में करीब 34 लाख किसान डिफाल्टर हो चुके हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थी, हमने 2.7 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और बाकी किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू की. जिससे किसानो को काफी फायदा हुआ.MP News

जीने का अधिकार भाजपा ने छीन लिया
इसके अलावा कमलनाथ ने लिखा कि हमने 45 लाख साथियों के लिए वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किया है और इसे बढ़ाकर 1,000 रुपये करने जा रहे हैं. लेकिन हमारी सरकार को सौदेबाजी से नीचे गिरा दिया गया और जरूरतमंदों के 1000 रुपये प्रति माह पेंशन पाने के अधिकार को मार दिया गया। लेकिन सरकार बनने पर हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 रुपये प्रति माह कर देंगे। उन्होंने यह भी लिखा कि बीजेपी ( Wrote that BJP )की नई पेंशन योजना ने कर्मचारियों और उनके परिवारों से रोजी-रोटी का अधिकार छीन लिया है. हजारों की कमाई करने वाले शिक्षकों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सैकड़ों पेंशन मिल रही है। लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस ( Congress in Madhya Pradesh ) की सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे। कमलनाथ के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने यह प्रतिक्रिया दी है. MP News

Also Read-Sajid Khan की अंतर्वासना खत्म होने का नहीं ले रही नाम, इन हीरोइनों के साथ किया गंदा काम,खर्च हो गए 500 करोड़!

Also Read-salman khan पर एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाए संगीन आरोप बोली- गाली दी मारा रात भर की हालत खराब

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular