Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshPolitics News:कमलनाथ ने लिया बड़ा एक्शन,चुनाव हारने वाले और उम्रदराजो पर चलेगी...

Politics News:कमलनाथ ने लिया बड़ा एक्शन,चुनाव हारने वाले और उम्रदराजो पर चलेगी कैंची

- Advertisement -

Politics News:desk news-मध्यप्रदेश में जिस तरीके से भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी ने कमर कस ली है, उसी तर्ज पर कमलनाथ भी दव खेलते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कमलनाथ इस बार विधानसभा चुनाव में बड़ा फैसला ले सकते हैं.Politics News

जो प्रत्याशी दो से ज्यादा चुनाव हार गया है और टिकट पाया था. उसे इस बार मौका नहीं मिलेगा साथ ही जो नेता उम्र दराज हो चुके हैं. उन पर भी कमलनाथ की कैंची(Scissors of Kamal Nath) इस बार चलेगी.Politics News

- Advertisement -

कमलनाथ इस बार 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर(Regarding assembly elections) पूरी तरीके से युवाओं को मौका देने की तैयारी में लगे हुए हैं. यही वजह है कि कमलनाथ एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि कमलनाथ इस बार ऐसे नेताओं का टिकट काटेंगे जो 2 से लेकर 3 बार (Leaders who have lost elections 2 to 3 times will be ticketed)चुनाव हार चुके हैं. क्योंकि कमलनाथ इस बात को अच्छी तरीके से समझ चुके हैं कि जो नेता दो से तीन बार चुनाव लड़ने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे लोगों को टिकट देकर कमलनाथ नुकसान नहीं करना चाहते हैं.Politics News

कहा जा रहा है कि कमलनाथ (Kamal Nath)की सभा 4 बार या उससे अधिक टिकट पाने के बावजूद मात्र एक बार जीत पाने वाले नेताओं को कांग्रेसी इस बार टिकट नहीं देगी. सीटों पर नई लीडरशिप तैयार करने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दिया. कहा तो यह भी जा रहा है कि जो 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं. ऐसे नेताओं को कांग्रेस इस बार मौका नहीं देगी. उन नेताओं पर लागू नहीं होगा जो 3 या उससे अधिक बार पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. इसके लिए दिल्ली से कमलनाथ ने नया फार्मूला लेकर( took the new formula) मध्यप्रदेश में दिखाएंगे. Politics News

कहां जा रहा है कि इस बार दिल्ली से कमलनाथ(Kamal Nath from Delhi) को यह फार्मूला दिया गया है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार(Congress government) को बनाना है तो ऐसे नेताओं(Such leaders) को दरकिनार करना है जो पार्टी के लिए सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं या सिर्फ टिकट लेकर चुनाव हार रहे हैं. ऐसे नेताओं को इस बार मौका नहीं देना है क्योंकि क्षेत्र में उनकी छवि पूरी तरीके से खराब है. नए चेहरे के साथ-साथ(Along with new faces) युवाओं को मौका देने की तैयारी में कमलनाथ लगे हुए हैं. इसके लिए जमीन भी तैयार कर ली है. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरीके से कमर कस ली गई है. यही वजह है कि अभी हाल में ही कमलनाथ के पोस्टर को लेकर जो राजनीति चल रही (The politics going on about the poster)थी. उसका सीधा सा मतलब यह है कि नए साल में नई सरकार बनाने की पूरी तैयारी (form a new government)कमलनाथ ने कर ली है.Politics News

Also Read-Sajid Khan की अंतर्वासना खत्म होने का नहीं ले रही नाम, इन हीरोइनों के साथ किया गंदा काम,खर्च हो गए 500 करोड़!

Also Readuorfi javed: पठान विवाद में कूद पड़ी उर्फी जावेद, भगवा कलर में हुस्न का बिखेरा जलवा

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular