Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshPolitics News:कमलनाथ ने लिया बढा़ फैसला,चुनाव हारने वाले और उम्रदराजो पर चलेगी...

Politics News:कमलनाथ ने लिया बढा़ फैसला,चुनाव हारने वाले और उम्रदराजो पर चलेगी कैंची

- Advertisement -

Politics News: मध्यप्रदेश में जिस तरीके से भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी ने कमर कस ली है, उसी तर्ज पर कमलनाथ भी दव खेलते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कमलनाथ इस बार विधानसभा चुनाव में बड़ा फैसला ले सकते हैं.

जो प्रत्याशी दो से ज्यादा चुनाव हार गया है और टिकट पाया था. उसे इस बार मौका नहीं मिलेगा साथ ही जो नेता उम्र दराज हो चुके हैं. उन पर भी कमलनाथ की कैंची इस बार चलेगी.

- Advertisement -

कमलनाथ इस बार 2023 विधानसभा चुनाव(Assembly elections) को लेकर पूरी तरीके से युवाओं को मौका देने की तैयारी में लगे हुए हैं. यही वजह है कि कमलनाथ एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि कमलनाथ इस बार ऐसे नेताओं का टिकट काटेंगे जो 2 से लेकर 3 बार चुनाव हार चुके हैं. क्योंकि कमलनाथ इस बात को अच्छी तरीके से समझ चुके हैं कि जो नेता दो से तीन बार चुनाव लड़ने के बावजूद(despite) हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे लोगों को टिकट देकर कमलनाथ नुकसान नहीं करना चाहते हैं.

कहा जा रहा है कि कमलनाथ की सभा(Assembly of Kamal Nath) 4 बार या उससे अधिक टिकट पाने के बावजूद मात्र(just in spite of) एक बार जीत पाने वाले नेताओं को कांग्रेसी इस बार टिकट नहीं देगी. सीटों पर नई लीडरशिप(Leadership) तैयार करने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दिया. कहा तो यह भी जा रहा है कि जो 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं. ऐसे नेताओं को कांग्रेस इस बार मौका नहीं देगी. उन नेताओं पर लागू नहीं होगा जो 3 या उससे अधिक बार पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.इसके लिए दिल्ली से कमलनाथ(Kamal Nath) ने नया फार्मूला लेकर मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में दिखाएंगे. Politics News

कहां जा रहा है कि इस बार दिल्ली से कमलनाथ को यह फार्मूला दिया गया है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress government)को बनाना है. तो ऐसे नेताओं को दरकिनार(beside) करना है.जो पार्टी के लिए सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. या सिर्फ टिकट लेकर चुनाव हार रहे हैं. ऐसे नेताओं को इस बार मौका नहीं देना है क्योंकि क्षेत्र में उनकी छवि पूरी तरीके से खराब है. नए चेहरे के साथ-साथ युवाओं को मौका देने की तैयारी में कमलनाथ लगे हुए हैं. इसके लिए जमीन भी तैयार कर ली है. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव(Assembly elections) को लेकर पूरी तरीके से कमर कस ली गई है. यही वजह है कि अभी हाल में ही कमलनाथ के पोस्टर(Poster of Kamal Nath) को लेकर जो राजनीति चल रही थी. उसका सीधा सा मतलब यह है कि नए साल में नई सरकार बनाने की पूरी तैयारी कमलनाथ ने कर ली है. Politics News

Also Read-Sania Mirza:पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इन भारतीय लड़कियों से शादी कर दिया धोखा, सानिया मिर्जा,रीना रॉय व एयर होस्टेस को छोड़ दुसरे से लड़ाया इश्क़!

Also Read-floral printed kurti: स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने पहने यें प्रिंटेड कुर्ती,करिश्मा और ऐश्वर्या राय भी करती है कैरी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular