Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaMp news: मामा का सिंगरौली में चला बुलडोजर, सोलर प्लाण्ट के लिए...

Mp news: मामा का सिंगरौली में चला बुलडोजर, सोलर प्लाण्ट के लिए अधिग्रहित भूमि पर  काबिज 45 अवैध आवास ध्वस्त

- Advertisement -

Mp news – सिंगरौली। बनौली की निगाही परियोजना द्वारा अधिग्रहित भूमि को सोलर प्लाण्ट निर्माण हेतु अधिग्रहित किया गया है। जिसे अतिक्रमणकारियों( encroachers )से मुक्त कराकर ध्वस्त कर दिया गया। इस संबंध में अपर कलेक्टर (Additional Collector) सिंगरौली द्वारा उपखण्ड मजिस्ट्रेट (Sub Divisional Magistrate) सिंगरौली को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Mp news – जिस पर रमेश कोल तहसीलदार सिंगरौली (Tehsildar Singrauli) नगर एवं दिवाकर प्रताप सिंह, अपर तहसीलदार सिंगरौली नगर वृत्त पंजरेह को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति (executive magistrate appointment) किया गया।बता दें कि इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर  देवेश कुमार पाठक  में पुलिस बल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

- Advertisement -

Mp news – जहां रविवार को उपखण्ड मजिस्ट्रेट (Sub Divisional Magistrate) सिंगरौली  ऋषि पवार, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक व मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह,जयंत चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया समेत भारी संख्या में   पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅच कर एनसीएल निगाही महाप्रबंधक (NCL Nigahi General Manager)हरि दुहान एवं अन्य एनसीएल अमले की उपस्थिति में 45 अतिक्रामकों परिवारों को आवास रिक्त करने हेतु समझाईस दी गई। इस संबंध में पूर्व में भी अतिक्रामक परिवारों (intrusive families)को आवास रिक्त करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

Mp news – अतिक्रामकों द्वारा अपना सामान स्वेच्छा से हटाया जाने के बाद एनसीएल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई गई। जेसीबी मशीनों से 45 आवासों को ध्वस्त कर कर करोड़ों रूपये की एनसीएल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मानवीय पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय अमले को संयमित व्यवहार हेतु निर्देशित किया गया।  जिसके अनुरूप अतिक्रामकों को आवास रिक्त करने हेतु समुचित समय एवं संसाधन उपलब्ध कराया गया।

Also Read – MP Cooperative Bank Recruitment 2022: एमपी के सहकारी बैंकों में 2254 पदों पर निकली नौकरी, आवेदन प्रक्रिया यहां देखें

Mp news: मामा का सिंगरौली में का चला बुलडोजर, सोलर प्लाण्ट के लिए अधिग्रहित भूमि पर  काबिज 45 अवैध आवास ध्वस्त
photo by google

Also Read – Mp news: 1 दिन के लिए कलेक्टर बनेगा 9 वीं का छात्र रूद्र प्रताप 

Mp news: मामा का सिंगरौली में का चला बुलडोजर, सोलर प्लाण्ट के लिए अधिग्रहित भूमि पर  काबिज 45 अवैध आवास ध्वस्त
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular