Saturday, April 27, 2024
HomeBusinessBichiya Design: पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, पहनी बिछिया...

Bichiya Design: पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, पहनी बिछिया की यें लेटेस्ट डिजाइन

- Advertisement -

Bichiya Design: भारत में, पैर की उंगलियों (toes) में आमतौर पर चांदी से बनी बिछिया पहनी (Wore the bee) होती हैं और दोनों पैरों के दूसरी

Bichiya Design: उंगलियों पर जोड़े (Add on the fingers) में पहनी जाती हैं। परंरागत रूप से वे काफी अलंकृत हैं, हालांकि अब आधुनिक दुल्हन को पूरा करने के लिए और अधिक 

- Advertisement -

Bichiya Design: महिलाओं के 16 श्रृंगारों में से एक सुंदर महिलाओं के लिए बिछिया बेहद खास होती है।  यह विवाहित महिलाओं का भी संकेत है।  हालांकि अब बीच कई डिजाइनों(Many designs) में भी उपलब्ध है।  महिलाएं अब मधुमक्खी के छत्ते के विभिन्न डिजाइनों को फैशन के रूप में चुनती हैं.

बिछिया पैरों की खूबसूरती बढ़ाता है, यह ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ-साथ कई नए डिजाइन में देखने को मिलता है. बिछिया महिलाओं के लिए (For women) बेहद खास ज्वेलरी होती है लेकिन अब इसे फैशन के तौर पर भी पहना जाता है. वैसे तो बिछिया पहनने के कई फायदे हैं, लेकिन इसे शारीरिक स्वास्थ्य से जोड़कर भी देखा जाता है, हिंदू धर्म में यह शुभ महिलाओं की खास पहचान भी है.बहरहाल, बिछिया हमेशा चांदी में ही पहनी जाती हैं और आज हम आपको बिछिया के कुछ लेटेस्ट खूबसूरत और शानदार डिजाइन बताने जा रहे हैं।  जिससे आपके पैरों में चमक आ जाएगी.

बिछिया पैर की दूसरी उंगली में जरूर पहननी चाहिए बिछिया पहनने के लिए सबसे अच्छी उंगली अंगूठे के बाद वाली ही मानी जाती है। आप इसके अलावा किसी भी उंगली में बिछिया पहन सकती हैं.

चेन वाली बिछिया

Bichiya Design: पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, पहनी बिछिया की यें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

वैसे तो बीच में कई डिजाइन उपलब्ध हैं, लेकिन चेन बीच हमेशा ट्रेंड में रहता है.चैन वाली बिछिया 2 से 3 जोड़े में आती है और इसे पहनने के बाद टांगें बेहद खूबसूरत लगती हैं.जंजीर वाली मधुमक्खियों की भी बाजार में काफी मांग है.

बंजारा लुक में बिछिया

Bichiya Design: पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, पहनी बिछिया की यें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

बंजारा लुक की यह बछिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.बाजार में यह आर्टिफिशियल और चांदी दोनों में उपलब्ध हैं.पायल और पायल दोनों ही पैरों में बेहद खूबसूरत लगती हैं.यह फ्लावर लीफ डिजाइन के साथ डल फिनिशिंग में आता है, लेकिन यह पैरों पर बहुत अच्छा लगता है.इसे आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं.

रॉयल लुक बिछिया

Bichiya Design: पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, पहनी बिछिया की यें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

यह रॉयल लुक वाली बछिया बेहद खूबसूरत लग रही है.इसमें जड़े हुए नाखून हैं और यह डिजाइन इसे बहुत खास बनाता है.इस रॉयल बीच को आप हैवी साड़ियों और लहंगों के साथ पहन सकती हैं।  पैरों में लगी ये मधुमक्खी न सिर्फ आपके लुक को बढ़ाएगी बल्कि आपके पैरों की खूबसूरती भी बढ़ाएगी. Bichiya Design

फैंसी लुक बिछिया

Bichiya Design: पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, पहनी बिछिया की यें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

फैंसी लुक की यह बिछिया बहुत हल्की है और भारी नहीं है।  इसलिए ये महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं. यह दिखने में बहुत ही सरल है और सभी पांचों उंगलियों के लिए आता है.यह पांच अलग-अलग डिजाइनों में आता है और इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है. Bichiya Design

बिछिया और पायल

Bichiya Design: पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, पहनी बिछिया की यें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

बिछिया और पायल  का यह डिजाइन बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाता है.यह बहुत हल्का होता है और पायल  से जुड़ी होती है।  इसका वजन बहुत हल्का है लेकिन यह भारी डिजाइनों में आसानी से पाया जा सकता है. इस तरह की  बिछिया  को एथनिक लुक और आउटफिट के साथ पहना जा सकता है.यह बहुत सस्ता मिल जाता है.यह पैरों में बहुत खूबसूरत लगता है और आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देता है.

बिछिया महिलाओं के लिए बेहद खास ज्वेलरी है और यह बाजार में कई डिजाइन में उपलब्ध है. बिछिया को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी पहना जाता है.

यह भी पढ़े — Metallic Outfit Designs : न्यू ईयर पार्टी में पहने यें मैटेलिक कलर्स, देखें आउटफिट के लेटेस्ट डिजाइन करें कैरी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular