Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli news: हिंडालको महान ने घिनहा गांव स्कूल को दी स्मार्ट क्लास...

Singrauli news: हिंडालको महान ने घिनहा गांव स्कूल को दी स्मार्ट क्लास की सौगात

- Advertisement -

Singrauli news: सिंगरौली। हिंडालको महान(Hindal’s great) द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा हेतु सीएसआर विभाग द्वारा इस वर्ष दो स्कूलों को स्मार्ट क्लास दिए जा चुके हैं। अब तीसरा स्मार्ट क्लास शासकीय हाई स्कूल(Government High School) घिनहा गांव को दिया गया है। इससे अब यहाँ के बच्चे भी हाईटेक तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। अब काला ब्लैक बोर्ड(Now black black board) भी डिजिटल बोर्ड बन गया है। अब बच्चे डिजिटल बोर्ड(Digital board) से पढ़ाई करेंगे।

- Advertisement -

हिंडालको महान द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये निगमित सामाजिक दायित्व के माध्यम से इन स्कूलों को स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है । स्मार्ट क्लास मे बच्चे अब ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड से  पढ़ाई करेंगे। शासकीय हाई स्कूल घिनहा गांव में स्मार्ट क्लास रूम का लोकार्पण करने पहुँचे हिंडालको महान के कंपनी प्रमुख एस.सेन्थिलनाथ व सीएसआर प्रमुख संजय सिंह की उपस्थिति में लोकार्पित किया गया। कार्यक्रम में फीता काटकर व लोकार्पण नाम पट्टिका का अनावरण करते हुये कंपनी प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालय सुविधाओं के अभाव के कारण बेहतर शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं. Singrauli news

हमारा उद्देश्य आदिवासी आंचलों में भी रहने वाले बच्चे भी आधुनिक तरीके से बच्चे अध्ययन अध्यापन करें। इस कारण इस तरह के स्मार्ट क्लास से शिक्षा के बेहतरी के लिये प्रयास करते रहेंगे। स्मार्ट क्लास इसी का एक माध्यम है,जो शिक्षा के क्षेत्र में हर बच्चा स्मार्ट बनाने का काम करेगा। कार्यक्रम के अंत में सीएसआर प्रमुख संजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये आये हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त करते हुये स्मार्ट क्लास को ड्राप आउट कम करने का सबसे बड़े हथियार के रूप में बताया और कहा कि हमारा सीएसआर विभाग इस वर्ष 3 स्मार्ट क्लास तीन स्कूलों में संचालित कर रहा है और पूर्व में भी तीन स्मार्ट क्लास तीन स्कूलों में लगाया था। इस स्मार्ट स्कूल के अच्छे परिणाम आ रहे हैं। इसे देखते हुये और भी स्कूलो को स्मार्ट क्लास की सौगात देते रहेंगे। कार्यक्रम में सीएसआर विभाग से अन्य अधिकारी विजय वैश्य,धीरेंद्र तिवारी, शीतल श्रीवास्तव के साथ-साथ घिनहागांव के सरपंच प्रेम सागर पनिका, विद्यालय के प्राचार्य हरी प्रसाद यादव,संविदाकार दिनकर वैश्य व सीएसआर टीम से भोला बैश्य,प्रभाकर बैश्य,संजीव वैश्य,अरविंद बैश्य मौजूद रहे. Singrauli news

यह भी पढ़े — Singrauli News: जयंत में अवैध वसूली के आरोप वाली पुलिस कर्मियों…

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular