Aagra news – आगरा में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। महिला ने तहरीर में लिखा कि उसका पति शादी के बाद से कहता था कि मैं उसके लायक नहीं हूं। हमारी शादी जबरदस्ती(force marriage) हुई है। वो मुझे कभी घुमाने तक नहीं ले गया, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड इस बात से नाराज हो जाती थी। उसकी गर्लफ्रेंड कई दिनों तक खाना नहीं खाती थी। इसके चलते पति ने मेरे साथ कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए।”
महिला भाई के साथ आगरा में रहती है – Aagra news
मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है। महिला मूल रूप से गुजरात के जमजोधपुर (Jamjodhpur in Gujarat)की रहने वाली है। वह वर्तमान में अपने फौजी भाई साथ आगरा में रह रही है। महिला का कहना है कि फरवरी 2018 में जामनगर के रहने वाले युवक के साथ उसकी शादी धूमधाम से हुई थी। घरवालों ने 3 लाख दहेज भी दिया था। इसके अलावा शादी में 7 लाख लाख रुपए खर्च किए थे.Aagra news
दहेज में 5 लाख रुपए न देने पर भूखा रखा
महिला ने कहा कि शादी के बाद से ही मुझे ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। वो कहते थे कि घरवालों से 5 लाख रुपए मांगकर ले आओ। लेकिन, जब मैंने घरवालों से पैसा मांगने से मना कर दिया तो मुझे कई दिनों तक खाना नहीं दिया। इतना ही नहीं शादी के चार महीने बाद ही उसे घर से भगा दिया.Aagra news
‘तुझे खर्चे के लिए एक रुपए भी नहीं देंगे’
महिला ने आरोप लगाया, “जब भी मैं अपने पति से खर्चे के लिए रुपए मांगती तो वह मारपीट करते। कहते कि तूम अपने घरवालों से 5 लाख रुपए मांग नहीं ले आई हो। तुझे खर्चे के लिए एक रुपए भी नहीं देंगे। इसकी शिकायत जब मैं अपने माता-पिता से की तो उन्होंने दिलाशा दिया कि नई-नई शादी है। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा.Aagra news
also read – Singrauli News: चारित्रिक संदेह पर पहले पत्नी की हत्या,फिर आरोपी पति खुद फांसी के फंदे पर झूला,पुलिस ने अंधी हत्या खुलासा का किया दावा

also read – Satna news : सड़क का भूमि पूजन के दौरान गिरा मंच सांसद के पैर में आई चोट
