Wednesday, April 24, 2024
HomeFunny NewsMummy की पुरानी साड़ी से ऐसे बनाएं फिटिंग वाला खूबसूरत लहंगा

Mummy की पुरानी साड़ी से ऐसे बनाएं फिटिंग वाला खूबसूरत लहंगा

- Advertisement -
- Advertisement -

Make a beautiful fitting lehenga from mom’s old sari

Mummy : आप घर पर किसी भी पुरानी साड़ी से लहंगा बना सकती हैं. आइए जानें कैसे 

Mummy : साड़ी महिलाओं के पसंदीदा परिधानों में से एक है लेकिन एक समय के बाद फैशन और हमारी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं।  अब अगर आप पुरानी साड़ी पहनती हैं.आज तो हर शादी पार्टी में लहंगा पहनना फैशन हो गया है..तो शायद आप यूनिक लुक न पा सकें.

हालांकि आप पुरानी साड़ियों के इस्तेमाल से कई तरह के आउटफिट बना सकती हैं।  इन लहंगा  से अपनी यूनिक लुक पा सकते हैं.पुरानी साड़ियों से बने लहंगे बहुत ही खूबसूरत लगते हैं…..

शादियों का सीजन भी जल्द ही आ रहा है।  ऐसे में आज हम आपको घर पर साड़ी से लहंगा बनाना सिखाएंगे.तो जल्दी इन टिप्स को देख कर आप फिटिंग और खूबसूरत लहंगा सिलना सीख सकती हैं.

 साड़ियों से लहंगा बनाने के लिए

पुरानी साड़ी

इंच टेप

धागा 

कैंची

सुंदर नेट 

लेस

बटन

सिलाई मशीन या सुई धागा

स्टेप  1: पुरानी साड़ी से लहंगा बनाने के लिए सबसे पहले साड़ी का बॉर्डर काट लें।  कोशिश करें कि लहंगा बनाने के लिए पत्थरों वाली साड़ी का इस्तेमाल न करें।  पत्थरों वाली साड़ियों को काटना मुश्किल है. Mummy

स्टेप  2: अब हम साड़ी को लहंगे की हर लेयर के हिसाब से काटेंगे.  सबसे पहले साड़ी को 4 से 5 बार मोड़ें।  जैसा कि वीडियो में किया जा रहा है।  इसके बाद चाक की मदद से साड़ी पर वी शेप बनाएं. Mummy

स्टेप 3: वी शेप बनाकर साड़ी को काट लें।  चूंकि आपने साड़ी को फोल्ड करके वी शेप बनाई है।  ऐसे में आपकी साड़ी काटने के बाद वी शेप में फोल्ड हो जाएगी।  अब इन सभी v आकृतियों को जोड़कर एक वृत्त बना लें।  ध्यान रखें कि आपकी कमर और परिधि लहंगे के एक साइज के हों. Mummy

चरण 4: सभी कटिंग को मिलाएं और हाथ या सिलाई मशीन से सिलाई करें।  इसके बाद आपका लहंगा तैयार हो जाएगा।  कमर पर कसने के लिए आप एक तरफ बटन लगाएं और दूसरी तरफ बटन लगाने के लिए जगह बनाएं.आप चाहें तो लहंगे पर लेस भी लगा सकती हैं. इससे लहंगा और भी खूबसूरत लगता है. Mummy

स्टेप 5 : आप लहंगे के साथ साड़ी ब्लाउज भी पहन सकती हैं.इसके अलावा स्टाइलिश लहंगे इन दिनों काफी चलन में हैं इसलिए आप नेट और लेस की मदद से इसे यूनिक लुक दे सकती हैं।  आप वीडियो देखकर ब्लाउज बनाने का अंदाजा लगा सकते हैं. Mummy

बाजार से नया लहंगा खरीदने की बजाय आप घर पर भी लहंगा बना सकती हैं।  इसे बनाने में आपको पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे और आपकी पुरानी साड़ियों का भी इस्तेमाल होगा.बस थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी और आपका लहंगा बिल्कुल नए जैसा तैयार हो जाएगा. Mummy

यह भी पढ़े — Sherlyn के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी साजिद को किया नंगा ! बोलीं- पूछा

यह भी पढ़े — Porn star सनी लियोन को आज भी बॉलीवुड में नहीं मिलती इज्जत , पति पति

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular