Satna news . सोहावल ब्लाक अंतर्गत खजुरा हवा में एक कार्यक्रम के दौरान मंच गिरने से सांसद समेत कई लोग घायल हो गए सांसद गणेश सिंह के पैर में चोट आने की बात कही जा रही है बताया जाता है कि सोहावल ब्लॉक और भाजपा (Sohawal Block and BJP)के बाबूपुर मंडल अंतर्गत खजुरा हरा गांव में सड़क का भूमि पूजन (land worship)कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां यह मंच गिर गया है और सांसद गणेश सिंह 9MP Ganesh Singh)के पैर में चोट आई है.
Satna news – बताया जाता है कि सांसद गणेश सिंह(MP Ganesh Singh) के निजी सहायक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामला गंभीर नहीं है सांसद के पैर में सामान्य चोट आई है मंच से उतरते समय शिर्डी पर बैलेंस बिगड़ने से उन्हें चोट आई है ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा (Rural Engineering Service)के अधीन बन रही इस सड़क को ठेका प्यारे सिंह प्यारो नामक ठेकेदार को मिला है लिहाजा आर्यस के अधिकारियों और ठेकेदार ने मिलकर भूमि पूजन और इसी अवसर पर एक सभा के आयोजन के इंतजाम किए थे कार्यक्रम के मंच पर प्रोटोकाल अनुसार लोग थे इसके साथ ही अन्य लोग भी चढ़ गए भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद हादसा हुआ.Satna news
Satna news – बताया जाता है कि हादसा होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई सांसद का स्टाफ उन्हें सीधे अस्पताल ले गया बेला कली को भी आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया एक-एक कर चोटिल हुए अन्य लोग भी इलाज कराने पहुंचे जिनमें से बेला कली की हालत गंभीर बताई जाती है बताया जाता है गालों में बाबूपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा महामंत्री विवेक शुक्ला सरपंच संजय सिंह भाजपा की मंडल मंत्री बेला कली पटेल समेत कई भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ग्रामीण भी शामिल सांसद के पैर में चोट आई है उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए.Satna news
also read – Coal mafia dominate – बरगवां व महदैया रेलवे यार्ड के कोयले में मिलावट, इस खेल में कोलला माफिया GRP हो रही मालामाल!

also read – Gautam Adani: अदानी कोल ब्लॉक के गांव में आदिवासी की संदिग्ध मौत,ग्रामीणों ने काटा बवाल
