Smartphone Features : असल में छोटा सा दिखाई देने वाला यह होल किसी भी स्मार्टफोन के लिए बेहद जरूरी होता है और इसके बगैर स्मार्टफोन एक तरह से बेकार ही है.
Tiny Hole in Smartphone : ज्यादातर स्मार्टफोंस में चार्जिंग कोर्ट के बगल में एक छोटा सा होल दिखाई देता है, ज्यादातर लोग इसे माइंड नहीं करते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन में यूज़ होने वाला एक बेहद ही खास फीचर इस होल की मदद से सही एक्सेस किया जाता है, अगर यह ना हो तो स्मार्टफोन किसी काम का नहीं है ऐसे में हम आपको इसका यूज़ बताने जा रहे हैं ओर ये भी बताएंगे की ए होल क्यों होता है.Smartphone Features
आपको अगर अब तक इस छोटे से होल के बारे में जानकारी नहीं थी तो अब हम आपको इसकी इम्पोर्टेन्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल ये एक नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है जो कॉलिंग के दौरान बेहद काम आता है. अगर आपके कॉल पर बात करने के दौरान पीछे शोर-शराबा भी हो रहा है तो ये नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन इस बात को सुनिश्चित करता है कि वो शोर कॉल पर बात कर रहे शख्स तक ना पहुंचे. कॉल पर बात कर रहे शख्स को सिर्फ उस व्यक्ति की आवाज ही आती है जिसने फोन को पकड़ा होता है और बात कर रहा होता है. नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन पीछे से आ रहे शोर को पूरी तरह से रोक देता है.Smartphone Features
अगर ना हो ये होल तो क्या होगा : अगर नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन स्मार्टफोन में ना दिया जाए तो आप शोर-शराबे या भीड़ वाले इलाकों में कॉल नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसी जगहों पर कॉल करते हैं तो कॉल पर दूसरी तरफ मौजूद शख्स को आपकी आवाज नहीं आएगी बल्कि उसे सिर्फ शोर सुनाई देगा. ऐसे में अब आपको पता चल गया होगा कि असल में छोटा सा दिखने वाला ये होल बड़े काम का है.Smartphone Features
also read – online shoping – इन 5 साइट्स में मिलते हैं सस्ते कपड़े , करें visit

also read – MPPEB Recruitment 2022 : यहां कई पदों पर निकली सरकारी नौकरी , जानिए कौन कर सकता है आवेदन
