Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: महिला ने लिपिक पर लगाया फाइल फेंकने का आरोप,CM केजरीवाल...

Singrauli news: महिला ने लिपिक पर लगाया फाइल फेंकने का आरोप,CM केजरीवाल की महापौर ने दिखाई औंकात! पीएम आवास से जुड़ा है मामला

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli news: सिंगरौली 6 दिसम्बर। नगर पालिक निगम सिंगरौली के एक लिपिक पर महिला ने फाइल फेंककर मारने का आरोप लगाते हुए महापौर के दफ्तर में पहुंच शिकायत की। जहां महापौर ने लिपिक के दफ्तर में पहुंच करीब 4 मिनट तक फटकार लगाकर खरी-खोटी सुनाती रहीं। इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो का नवभारत पुष्टि नहीं करता है, किन्तु नगर निगम में इस बात की चर्चा जोर-शोर से है। मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा है.

दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर गड़बड़ी हुई है। आरोप है कि ननि के अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों, चहेतों, बड़े धन्नासेठों को पीएम आवास योजना का लाभ पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है। वहीं अधिकांशत: गरीब एवं पात्र हितग्राही योजना से वंचित हैं और योजना का लाभ लेने ननि के पीएम आवास दफ्तर शाखा का चक्कर काटते-काटते साल गुजार दे रहे हैं। फिर भी कई पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।Singrauli news

जानकारी के मुताबिक नगर निगम के पीएम आवास शाखा में कल सोमवार को एक महिला पीएम आवास स्वीकृत संबंधी जानकारी लेने लिपिक कन्हैया साकेत के यहां पहुंची थी और लिपिक से पीएम आवास के बारे में जानकारी पूछ रही थी कि इसी दौरान लिपिक ने नस्ती को महिला के ऊपर फेंक दिया। इस तरह के आरोप महिला के द्वारा लगाया जा रहा है। लिपिक के इस बरताव से रोती-बिलखती महिला महापौर के कक्ष में पहुंच सारी घटना से अवगत करायी। Singrauli news

महापौर रानी अग्रवाल ने लिपिक के कक्ष में पहुंच तकरीबन 4 मिनट तक जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इस तरह का किसी के साथ बरताव न करें। जनता जनार्दन के काम के लिए नियुक्ति की गयी है फाइल फेंककर मारने की नहीं है। शुक्रवार को भी महिला अपने पीएम आवास मंजूर के संबंध में जानकारी लेने लिपिक के यहां पहुंची थी। हालांकि इस दौरान लिपिक सभी आरोपों को नकार रहा था। लेकिन महिला का रोना बंद नहीं हो रहा था। फिलहाल यह वीडियो जहां सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं चर्चा है कि यह घटना कल सोमवार की है.Singrauli news


लिपिक चर्चाओं में, कार्रवाई की मांग
ननि के पीएम आवास योजना शाखा में पदस्थ लिपिक कन्हैया साकेत पर वसूली का भी आरोप लग चुका है। ननि में ही चर्चा है कि लिपिक पीएम आवास योजना में कई हितग्राहियों से नजराना वसूलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है। इसकी शिकायत कई बार की गयी लेकिन पूर्व में पदस्थ निगमायुक्त आरपी सिंह लिपिक पर दरियादिली दिखाते रहे। लिहाजा शिकायत पत्र रद्दी टोकरी में फेंक दिये जा रहे थे। मेयर ने डांट-फटकार के दौरान कहा भी है कि लिपिक की अनेकों शिकायतें मिल चुकी हैं। इन पर एक्शन लेना जरूरी है।Singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular