Friday, April 26, 2024
HomeSportsRewa news: पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में रीवा के कुलदीप सेन ने एक...

Rewa news: पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में रीवा के कुलदीप सेन ने एक ओवर मे झटके 2 विकेट, जमकर झूमे विन्ध्यवासी…

- Advertisement -

Rewa news – भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन बनाए। इस मैच में पहली बार रेवाड़ की ओर से खेल रहे रेवाड़ निवासी कुलदीप सेन (Resident Kuldeep Sen)को भी बैटिंग का मौका मिला और वह अंतरराष्ट्रीय(international) क्षेत्र में बैटिंग करने उतरे। कुलदीप ने 4 गेंद खेली और दो रन बनाये हैं।

Rewa news – अब रीवा के प्रशंसक उन्हें इसी मैदान पर गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मैच बांग्लादेश के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हो रहा है।Rewa news – आपको बता दें कि कुलदीप सेन आज भारत के लिए खेलेंगे, दर्शकों को इसके बारे में पहले से पता था, मैच का सुबह से ही इंतजार था, मैदान पर कुलदीप को देखने के लिए सभी बेताब थे,

- Advertisement -

जैसे ही कुलदीप बल्लेबाजी करने मैदान पर पहुंचे, रीवा. दर्शकों में काफी खुशी थी। कुलदीप सेन को गेंदबाजी करने की अनुमति मिली. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर फेंका जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए. अब कुलदीप को लगातार गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा. Rewa news

दूसरे ओवर में कुलदीप सेन ने 8 रन दिए। भारत के लिए खेलते हुए कुलदीप का पहला विकेट लेने के लिए जिले के निवासियों सहित देश भर के लोग इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कुलदीप सेन ने तीसरे ओवर में 10 रन दिए. बता दें कि कुलदीप सेन भारतीय टीम से जुड़ने वाले 250वें खिलाड़ी हैं। 4th ओवर के दूसरी बाल मे कुलदीप सेन ने भारत से खेलते हुए पहला विकेट झटका। वही 5वीं बाल मे दूसरा विकेट झटका.Rewa news

also read – Would not have seen such simplicity : पहले पैर छुए, फोटो खिंचवाई…फिर बोले- आंटी खाना कब खिला रही हो.. देखिए VIDEO

Rewa news: पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में रीवा के कुलदीप सेन ने एक ओवर मे झटके 2 विकेट, जमकर झूमे विन्ध्यवासी...
photo by google

also read – Video: इंडिया का देशी जुगाड़, 10 रुपये आएगा दिल्ली से जयपुर का खर्च, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद 

Rewa news: पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में रीवा के कुलदीप सेन ने एक ओवर मे झटके 2 विकेट, जमकर झूमे विन्ध्यवासी...
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular