Tuesday, May 7, 2024
HomeSportsIPL 2023:आईपीएल में टॉस के बाद चुन सकेंगे प्लेइंग इलेवन, विकेटकीपर या...

IPL 2023:आईपीएल में टॉस के बाद चुन सकेंगे प्लेइंग इलेवन, विकेटकीपर या फील्डर के गलत मूवमेंट पर लगेगी पेनल्टी

टॉस हारने वाली टीमों ने देश में जीते थे वहीं बाकी मैच सुपर ओवर में गए या फिर बारिश या अन्य किसी कारण से बेनतीजा रहे.

- Advertisement -
- Advertisement -

IPL 2023: आईपीएल में टॉस के बाद चुन सकेंगे प्लेइंग इलेवन विकेटकीपर या फील्डर के गलत मूवमेंट पर लगेगी पेनल्टी| इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है 10 टीमों के सीजन में इस बार कुछ नए रूल भी जुड़ रहे हैं

IPL 2023:अवकाश में बैटिंग या बॉलिंग का फैसला करने के बाद प्लेइंग इलेवन सकेंगे टेस्ट के बाद ही टीमों को चार प्लेयर इंपैक्ट भी बताने होंगे इनके अलावा भी आईपीएल के 16 सीजन में नियमों में बदलाव करने के साथ नए नियम भी जोड़ेगए हैं| टी में उस खिलाड़ी को भी रिप्लेस कर सकेंगे जो मैच में बैटिंग या बॉलिंग कर चुका हूं इंपैक्ट प्लेयर को अपने खाते के पूरे 4 वर्ग गज बाजि के लिए मिलेंगे साथ ही पारी में जितने ओवर बचेंगे वह पूछने ओवर बल्लेबाजी भी कर पाएगा एक इनिंग में किसी टीम के ज्यादा से ज्यादा 10 विकेट भी गिर सकते हैं|

IPL 2023:आईपीएल में विकास का प्रभाव खत्म करने के मकसद से ही शरीर को लाया गया है 2019 में आखरी बार जब आईपीएल होम और आवे फॉर्मेट में हुआ था तब 60 मैचों में से 34 मैच टॉस जीतने वाली टीम ने ही जीते थे टॉस हारने वाली टीमों ने देश में जीते थे वहीं बाकी मैच सुपर ओवर में गए या फिर बारिश या अन्य किसी कारण से बेनतीजा रहे.

आईपीएल 2023 शुरू हो चुका है यह क्रिकेट के बाजारीकरण का सबसे बड़ा खेल है जहां मनोरंजन के साथ पैसा भी खूब बरसता है यहां प्रायोजक सहित  खिलाड़ियों पर बेशुमार दौलत बरसता है तो वही नई प्रतिभाओं को आगे लाने का भी है बड़ा माध्यम माना जाता है। खोटे सिक्के भी शोहरत के साथ-साथ दौलत बटोर के हैं। इस खेल में दुनिया भर के लोगों की नजर रहती है जहां अपनी लोकप्रियता के साथ साथ क्रिकेट में होने वाले बदलाव को लेकर आप चर्चा में क्रिकेट का खेल है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular