Friday, March 29, 2024
HomeNationalatik ahmad:कोर्ट मे सुनवाई के दौरान अतीक को फांसी देने की नारेवाजी,...

atik ahmad:कोर्ट मे सुनवाई के दौरान अतीक को फांसी देने की नारेवाजी, 10 मे से 7 आरोपी को दोष मुक्त किया गया

कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को दोष मुक्त किया है। तीन दोषियो मे अतीक अहमद, दिनेस पासी उसके करीबी वकील सौलत हनीफ दोषी करार हुए है।

- Advertisement -
- Advertisement -

atik ahmad: प्रयागराज । राजू पाल हत्या कांड मामले को लेकर आज प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में आज सजा सुनाई चल रही है।जहा सभी 10 आरोपी दोषी करार हुए है। अब सिर्फ़ सजा का इंतजार किया गया है। अतिक अपने अपराधो के शतक मे पहली बार दोषी साबित हुआ है। कहा जा रहा है की 10 मे से 7 आरोपी को दोष मुक्त किया गया है। कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को दोष मुक्त किया है। तीन दोषियो मे अतीक अहमद, दिनेस पासी उसके करीबी वकील सौलत हनीफ दोषी करार हुए है।

atik ahmad: 17 साल पुराने राजू पाल हत्याकांड में आज अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में आज सजा सुनाई जाएगी | सन 2006 में बीएसपी के विधायक राजू पाल को अगवा करके अतीक अहमद एवं उसके गुर्गों के द्वारा सरेआम हत्या कर दी गई थी जिसमे आतिक एवं उसका भाई समेत 10लोग  आरोपी दोषी पाया गया| समाजवादी पार्टी के संरक्षण में अतीक अहमद के द्वारा लगभग दो दशक से लूटपाट डकैती हत्या एवं अन्य संगीन धाराओं में लगभग 100 मामले दर्ज|

अभी हाल में ही उमेश पाल हत्याकांड में अतीत के बेटे एवं पत्नी की प्रत्यक्ष भूमिका रही| आतीक के दो  बेटे नैनी जेल में बंद है एवं एक बेटा व पत्नी फरार है| अतीक को गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल से रविवार को शाम के 5:00 बजे सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया गया एवं उसके भाई अशरफ को बरेली सेंट्रल जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया गया जिन की पेशी मंगलवार सुबह 11:00 बजे से प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में होगी एवं कानून के अनुरूप सजा का ऐलान होगा। atik ahmad

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular