Wednesday, April 24, 2024
HomeViral VideoVideo: इंडिया का देशी जुगाड़, 10 रुपये आएगा दिल्ली से जयपुर का...


Video: इंडिया का देशी जुगाड़, 10 रुपये आएगा दिल्ली से जयपुर का खर्च, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद 

- Advertisement -

Video – उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर(video share) किया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। गांव के लड़के ने जुगाड़(Makeshifter) से 6 सीटर ई-बाइक विकसित की है, जो एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर चलती है। सोशल मीडिया(social media) पर देसी जुगर का ये वीडियो वायरल हो रहा है.

देशी जुगाड़ (native jugaad)से बनी कमाल की ई-बाइक(e-bike0 हमारा देश टैलेंट से भरा पड़ा है. देशी जुगाड़ में लोग यहां माहिर है। इंसानों के अविष्कार(human inventions) और उनका जुगाड़ (Makeshifter)देखकर लोग हैरान रह जाएंगे। ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें (Videos and Photos)आपने कई बार सोशल मीडिया पर देखी होंगी। आज हम आपको एक ऐसा ही देसी जुगाड़ वीडियो दिखा रहे हैं.Video

- Advertisement -

जिसमें गांव के एक साधारण से लड़के ने जो किया है, उसे देखकर आप न सिर्फ हैरान रह जाएंगे, बल्कि उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी इस लड़के के देसी जुगाड़ की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। एक साधारण गांव के लड़के ने 6 सीटर बाइक बना डाली। देसी जुगाड़ का ये वीडियो वायरल हो रहा है.Video

अच्छा देशी जुगाड़
आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में लड़के के इनोवेशन को देखकर वो हैरान है। वीडियो में एक लड़का 6 सीटर ई बाइक चला रहा है। वो इस ई बाइक (eBike) के बारे में डीटेल भी शेयर कर रहा है। उसने बताया कि मात्र 10 हजार की लागत से उसने इस बाइक को तैयार की है और इस कम लागत के साथ वो लंबी दूरी तय कर सकता है.Video

वीडियो में लड़के ने बताया कि सिंगल चार्जिंग से उसकी देशी बाइक 150 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है और इसमें उसे 8 से 10 रुपए का खर्च आता है। लड़के के इस देशी जुगाड़ ई बाइक में खासियत की बात करें तो उसमे फीचर्स बहुत कम है, लेकिन एक साथ छह सवारियों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है। इसकी लागत 10 से 12 हजार रुपए की है। वहीं ये बाइक आपको 8 से 10 रुपए की चार्जिंग से ये दिल्ली से जयपुर पहुंचा सकता है.Video

आनंद महिंद्रा भी फैन हो गए
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी कंपनी के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस को टैग किया है और उनसे एक सवाल भी पूछा है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा मैं हमेशा से गांवों में होने वाले अविष्कारों से प्रेरित होता हूं। छोटे-मोटे बदलावों के बाद इस बाइक को ग्लोबल स्तर पर लाया जा सकता है। उन्होंने देशी जुगाड़ से बनी बाइक की तारीफ करते हुए लिखा .Video

यूरोप के भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट केंद्रों पर इस बाइक को बस टूर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आनंद्र महिंद्रा ने लिखा मैं हमेशा से ग्रामीण परिवेशों में तैयार इनोवेशन का फैन रहा हूं, क्योंकि वहां की जरूरतें ही आविष्कार को जन्म दे देती हैं। आनंद्र महिंद्रा उन उद्योगपतियों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर इस तरह के मोटिवेशनल वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हैं.Video

https://twitter.com/anandmahindra/status/1598305804360290307?ref_src=twsrc%5E

also read – Jio Book laptop की बिक्री यहाँ शुरू: मात्र 15,000 रुपये में करे खरीदी

Video: इंडिया का देशी जुगाड़, 10 रुपये आएगा दिल्ली से जयपुर का खर्च, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद 
photo by google

also read – Video Viral: सूरज के अंदर घूमता है खतरनाक सांप… यक़ीन ना हो तो ये वीडियो देख लीजिए

Video: इंडिया का देशी जुगाड़, 10 रुपये आएगा दिल्ली से जयपुर का खर्च, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद 
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular