Friday, April 26, 2024
HomeBusinessGuna farmer death: गुना में किसान की मौत; खाद के लिए दर-दर...

Guna farmer death: गुना में किसान की मौत; खाद के लिए दर-दर भटका, 2 दिन लाइन में खड़ा रहा, फिर टूट गया दम

- Advertisement -
- Advertisement -

Guna farmer death Farmer’s death in Guna; Wandered for fertilizer, stood in line for 2 days, then broke down

Guna farmer death: गुना में खाद के लिए किसान बेहाल हैं. 21 अक्टूबर को एक दुकान के बाहर खाद खरीदने के लिए लाइन में खड़े किसान की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई.

Guna Farmer Death: मध्य प्रदेश के गुना में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. प्रदेश के कई जिलों में खाद की कमी के कारण किसान प्रदर्शन कर रहे थे यह मीडिया की सुर्खियों में भी थी और अब अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह तक आते-आते एक बार फिर मध्य प्रदेश के किसानों की खस्ता हालत चर्चा में है.

मिली जानकारी के अनुसार गुना के कुंभराज थाना क्षेत्र के ग्राम गोल्याहेड़ा निवासी राम प्रसाद कुशवाहा की मौत यूं तो हार्ट अटैक से हुई, लेकिन उसके परिजन इस मौत के पीछे की कहानी कहते हुए रोने लगते हैं. 30 साल के रामप्रसाद लंबे समय से खाद के लिए परेशान थे. Guna farmer death

दर-दर भटकने के बाद भी जब उन्हें फसल के लिए खाद नहीं मिली, तो वे कुंभराज खाद्य वितरण केंद्र की दुकान पर दो दिनों से लाइन लगकर खाद खरीदने का प्रयास कर रहे थे. आज शुक्रवार को इसी दुकान के आगे खड़े राम प्रसाद कुशवाहा अचानक जमीन पर गिर पड़े. वहां मौजूद लोग उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कहा कि रामप्रसाद का दम टूट चुका है. Guna farmer death

बताते हैं कि राम प्रसाद कुशवाहा अपने पीछे अपने पूरे परिवार को छोड़ कर चले जाने के बाद उनका पूरा परिवार अब सदमे में है परिवार का कमाऊ बेटा जाने के बाद अब परिवार के पास भरण-पोषण की भी समस्या आएगी. सूत्र बताते हैं कि खाद्य वितरण केंद्र में जमकर खाद की कालाबाजारी की गई है. Guna farmer death

ऐसे में सीएम शिवराज की पूरे प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं विपक्ष भाजपा पर आरोप लगा रही है कि यह सरकार हमेशा किसान विरोधी रही है और किसानों के हितों के लिए कोई भी अब तक कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है.

यह भी पढ़े — Porn star सनी लियोन को आज भी बॉलीवुड में नहीं मिलती इज्जत , पति

यह भी पढ़े — Vaishali ठक्कर केस में कार्रवाई हुई तेज, आरोपित पति-पत्नी फरार, 5 हजार

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular