Rekha Only one mistake of Rekha and she could not become Amitabh Bachchan’s wife? the truth came out
Rekha : दुनिया में जब भी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र होता है तो अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम सबके दिल और दिमाग पर आ जाता है. दोनों ने कई एक से एक हिट फिल्में दी हैं.
Rekha : इन दोनों के प्रेम के किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं लेकिन दोनों एक्टरों की हसरत अधूरी रह गई इसके पीछे कोई अमिताभ बच्चन तो कोई रेखा को जिम्मेदार मानता है.
मुंबई – बात 70 क दशक की है जब प्रेम कहानी के किस्से किताबों में पढ़ा करते थे. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी फिल्म हिट कराने की गारंटी होती थी दोनों आने स्क्रीन तो साथ में खूबसूरत लगते ही थे लेकिन आप स्क्रीन में भी इन दोनों की जोड़ी खूब सुर्खियों में रहती थी रेखा को अमिताभ बच्चन कितने पसंद इस बात का खुलासा भी उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. Rekha
बॉलीवुड में ब्यूटी क्वीन के नाम से मशहूर रेखा आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रही हैं लेकिन रेखा की खूबसूरती को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है .आज भी वह कैटरीना कैफ करीना कपूर दीपिका पादुकोण जैसी हीरोइनों से किसी भी मामले में पीछे नहीं है हालांकि वह फिल्मों में अब कम ही दिखती है लेकिन कई बार उन्हें रियलिटी शो और फंक्शन अवार्ड में देखा जा सकता है. दोनों के फैंस आज भी रेखा और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को फिल्मों में एक साथ देखना चाहते हैं. Rekha

इंटर के दौरान रेखा ने बताया कि अमिताभ बच्चन वाले इस रिश्ते से इनकार किया हो लेकिन गलत है लेकिन उनकी जगह पर वह सही है उन्होंने अपनी इमेज बचाने के लिए ऐसा किया है . वह यह कह कर अपना परिवार और अपने बच्चों को बचाना चाहते हैं मुझे लगता है उनका जवाब सही है. Rekha
मुझे इस जवाब से कोई फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं. लोगों को यह जानकर क्या मिलेगा कि मेरा उनके प्रति कितना प्यार है या मुझे वह कितना प्यार करते हैं. वह मुझे प्यार करते हैं. मैं उन्हें प्यार करती हूं यहां तक ठीक है. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं. Rekha
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रेखा उन दिनों बड़ी एक्ट्रेस में शुमार थी उन्हें कई बड़ी बजट तो की फिर मिल गई थी उनमें कुछ ऐसे सीन थे. जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन असहज महसूस कर रहे थे .कहा यह भी जाता है कि उन्होंने रेखा को ऐसी बकवास और भड़काऊ फिर करने के लिए मना किया था लेकिन वह नहीं मानी. Rekha
इसी बीच उनकी जिंदगी में जया की एंट्री हुई और वह रेखा से दूर और जया के करीब पहुंच गए. एक समय ऐसा आया जब उन्होंने रेखा से साफ तौर से कह दिया कि अब उन दोनों का रिश्ता आगे नहीं चल पाएगा. Rekha