Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli News: सिंगरौली में 2 सड़क हादसे,रम्पा में छात्रा की मौत, निगाही...

Singrauli News: सिंगरौली में 2 सड़क हादसे,रम्पा में छात्रा की मौत, निगाही में भिड़े ऑटो एक की मौत, तीन गंम्भीर घायल!

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली। जिले के लिए बुधवार का दिन हादसे से भरा रहा। जहां माड़ा(mada) थाना क्षेत्र के रम्पा (rampa) में टै्रक्टर की चपेट में आने से कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। वहीं नवानगर थाना क्षेत्र के निगाही मोड़(nigahi mod) में ऑटो व कार में भिड़न्त होने से ऑटो में सवार एक युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए एनएससी(nsc) जयंत (jayant) में भर्ती कराया गया है.

- Advertisement -

इधर रम्पा में घटना के बाद सडक़ पर शव रख परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं बताया जाता है कि बीते दो दिन पूर्व बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया में  हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं एक युवती गंभीर हालत में थी जिसे उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया था। जिसकी आज बुधवार उपचार के दौरान मौत हो गई है. Singrauli news

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रंपा में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां इस हादसे में कॉलेज जा रही 20 वर्षीय छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया था. Singrauli News

मुआवजे की मांग को लेकर घंटो लोग सडक़ पर डटे रहे। बताया गया कि माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रंपा निवासी लक्ष्मण यादव की 20 वर्षीय पुत्री सुमित्रा यादव सुबह 11 बजे घर से बैढऩ महिला डिग्री कॉलेज जाने के लिए निकली थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. Singrauli News

हादसे के बाद जहां चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने शव को सडक़ पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। इधर जानकारी मिलते ही माड़ा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे जहां काफी समझाइश के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया. Singrauli News निगाही में ऑटो-कार की भिड़न्त,एक मौत

यह भी पढ़े —

Singrauli news – कांग्रेस का हिमाचल प्रदेश की जीत पर सिंगरौली में मना जश्र, बांटी मिठाईयां,लगाए नारे

यह भी पढ़े —

Singrauli news :ठिठुरन भरी ठण्ड ने किया हाल-बेहाल,लगातार गिर रहा पारा, ग्रामीण अंचलों में हाड़ कपाने वाली ठण्ड शुरू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular