Friday, April 12, 2024
HomeNationalBernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स,Elon Musk दूसरे गौतम अडानी...

Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स,Elon Musk दूसरे गौतम अडानी तीसरें नंबर पर, देखें टाप 10 लिस्ट

- Advertisement -

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट बन गए हैं वह एलन मस्क इससे नंबर वन का ताज छीन लिया है अब वह दुनिया भर में सबसे रईस कारोबारी बन गए हैं इसके बाद अब फोर्ब्स के मुताबिक फ्रांस (france) के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट अब एलन मस्क (elon musk) को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। हालांकि, दोनों करोड़पतियों के बीच का अंतर ज्यादा नहीं है। वहीं एशिया (asia) के सबसे अमीर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (gautam adani) 134.6 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

- Advertisement -

एलोन मस्क (elon musk) अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे

सबसे बड़ा फेरबदल टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में देखने को मिला. एलोन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। दौलत की दौड़ में उन्हें फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट ने पीछे छोड़ दिया था। बर्नार्ड अरनॉल्ट 186.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

फोर्ब्स के रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, लंबे समय तक सबसे अमीर आदमी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने वाले एलन मस्क अपनी संपत्ति में गिरावट के बाद नंबर एक से गिरकर नंबर दो पर आ गए हैं। एलन मस्क की नेटवर्थ कम होकर 181.3 अरब डॉलर हो गई है। लेकिन मस्क और अरनॉल्ट के बीच फासला ज्यादा नहीं है। दोनों की संपत्ति में केवल 5.2 अरब डॉलर का अंतर है. Elon Musk

बर्नार्ड ने फोर्ब्स के आँकड़ों में अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया

2021 से लगातार नंबर वन बना हुआ है

गौरतलब है कि 2021 में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने अमेजन के जेफ बेजोस को पछाड़कर इस स्थान पर पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त मस्क की नेटवर्थ 188 अरब डॉलर पहुंच गई थी, जबकि पहले नंबर पर मौजूद बेजोस की नेटवर्थ गिरकर 187 अरब डॉलर रह गई थी। अब जेफ बेजोस 113.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने पीछे छोड़ दिया था. Elon Musk

टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल दोनों भारतीय उद्योगपतियों ने अपना दबदबा कायम रखा है। प्रेस समय के अनुसार, फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (गौतम अडानी) ने 134.6 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के शीर्ष अमीरों में तीसरे नंबर पर अपनी उपस्थिति बनाए रखी है। वहीं, लिस्ट में दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 92.8 अरब डॉलर के साथ आठवें स्थान पर हैं. Elon Musk

यह अरबपति भी लिस्ट में है

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक दिग्गज निवेशक वारेन बफेट 108.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, बिल गेट्स 106.5 अरब डॉलर के साथ दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अन्य अमीर लोगों की बात करें तो लैरी एलिसन 103.9 बिलियन डॉलर के साथ सातवें, कार्लोस स्लिम हेलू 81.8 बिलियन डॉलर के साथ नौवें और स्टीव बाल्मर 81.7 बिलियन डॉलर के साथ 10वें नंबर पर हैं.

टॉप टेन में ये दोनों सबसे अमीर हैं

करोड़पतियों की लिस्ट में एक और बदलाव देखने को मिला। लंबे समय से टॉप टेन में शामिल दो दिग्गज अरबपति अब लिस्ट से बाहर हो गए हैं। लैरी पेज अब 81.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें नंबर पर है, जबकि सर्गेई ब्रिन 77.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 41.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 26वें स्थान पर हैं. Elon Musk

यह भी पढ़े —

Elon Musk को Twitter से CEO पराग को बाहर करना पड़ा भारी! दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स का ताज छिना

यह भी पढ़े —

Elon Musk – ट्विटर ने एलन मस्क को दिया बड़ा झटका, डूब गए 89 अरब डालर, जाने अदाणी की नेटवर्थ कितनी बढ़ गई

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular