singrauli news: सिंगरौली. प्रेम अंधा होता है ( Love is blind ) प्रेम परवान चढ़ जाता है. लेकिन इस प्रेम में अगर धोखेबाजी हो जाए ( Be cheated ) तो एक पल में ही प्रेम बिछड़ जाता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां समिति प्रबंधक प्रेमी से खफा (The committee manager is upset with his lover ) होकर प्रेमिका समिति कार्यालय में पहुंचकर चप्पलों से धुनाई कर दी है.
बताया जाता है कि यह घटना सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना ( Langhadol police station of Singrauli district ) इलाके की है. जहां पर प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर प्रेमिका गुस्से से आग बबूला हो गई और चीज है समीर प्रबंधक के कार्यालय ( Office of Sameer Manager ) में पहुंच गई.जहां पहुंचते ही महिला प्रेमिका चप्पलों से प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी है. singrauli news
कहां जा रहा है कि समिति प्रबंधक एक महिला से प्रेम करता था लेकिन इस प्रेम में धोखा बाजी करते हैं प्रेमी ने यह सब प्रेम संबंध का खुलासा कुछ अन्य लोगों से कर दिया था जब इसकी भनक प्रेमिका को अन्य लोगों से मिली तो वह खफा हो गई. तत्काल खरीदी केंद्र पर जाकर समिति प्रबंधक प्रेमी ( Committee manager lover ) की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो भी वायरल सोशल मीडिया पर हो रहा है. singrauli news
