Shakeel : शकिल की उम्र 60 वर्ष है. आखिर हो कौन सी वजह (After all, what is the reason? ) थी. समीना ने दिल दे दिया और ब्याह रचा लिया वजह को सुनकर आप भी चौंक ( You are also shocked to hear ) जाएंगे.
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. यह बात सच होती है. क्योंकि प्यार जब परवान चढ़ता है तो यह ( Because when love ascends, it is ) नहीं दिखाई देता कि उम्र क्या है. सिर्फ दिल से दिल मिलते हैं और प्यार हो जाता है. कुछ ऐसा ही शकिल और समीना के बीच भी हुआ है. जबकि उम्र का बहुत बड़ा बंधन है. दोनों के उम्र में लगभग 42 वर्ष का अंतर आ रहा है. इसके बावजूद प्यार दीवाना होता है और मस्ताना ( However, love is crazy and crazy ) होता है कुछ ऐसा ही यह दोनों प्रेमियों ने करके दिखाया है. Shakeel
बताया जाता है कि यह बुजुर्ग पाकिस्तान का रहने वाला है जो समीना को दिल दे दिया था. इनके लव स्टोरी की चर्चा पाकिस्तान में बड़ा दिलचस्प आ रही है. कहा जाता है कि शकील रिक्शा चलाते थे. रिक्शा चलाते चलाते ( The rickshaw drives ) इनका दिल समीना पर आ गया था. जहां भी जाते थे लौटकर एक झलक समीना को देख लेते थे. धीरे-धीरे समीना भी शकील को पसंद करने लगी. Shakeel
बताया जाता है कि 1 दिन शकील का रिक्शा खराब ( Shakeel’s rickshaw is bad ) हो गया था. जब रिक्शा बनवाने दुकान पर गया तो वहां दुकानदार को पैसे देने के लिए शकील के पास बजट नहीं था. सब समीना ने दुकानदार को पैसा दिया था. इस एहसान के तले शकील दब गया और इन दोनों का प्रेम काफी दिनों तक चला आखिरकार दोनों ने शादी कर ली. Shakeel
