Friday, April 26, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: पुलिस का आहतों पर दर पकड़ अभियान जारी एवं शराब...

singrauli news: पुलिस का आहतों पर दर पकड़ अभियान जारी एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्यवाही

- Advertisement -
- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं समस्त अनुविभागीय अधीकारियो के निर्देशन पर लगातार कार्यवाही जारी । मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से नई आबकारी नीति के तहत सभी शराब आहातो को बंद कर दिया गया है।

singrauli news: उक्त निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना चौकियों द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकंजा कसते हुए  3 अप्रैल  को पुलिस द्वारा शराब आहतों में छापामार कार्यवाही कर आबकारी एक्ट के 17 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इसी क्रम में थाना बैढ़न द्वारा आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण, थाना विंध्यनगर द्वारा 1 प्रकरण, थाना नवानगर द्वारा 3 प्रकरण, थाना मोरवा द्वारा 1 प्रकरण, थाना माड़ा द्वारा 1 प्रकरण, थाना जियावन द्वारा 2 प्रकरण, थाना सरई द्वारा 4 प्रकरण, थाना लंघाडोल द्वारा 1 प्रकरण, थाना चितरंगी द्वारा 1 प्रकरण, थाना गढ़वा द्वारा 1 प्रकरण दर्ज किये गये। नशे के अवैध कारोबार को लेकर होटल, ढाबा एवं चिन्हित स्थानों आदि में दबिश कि लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

सिंगरौली पुलिस द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ एवं नशे के कारोबार में संप्लित ऐसे लोगो को कड़ा संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार के नशे के अवैध कारोबार में शामिल पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी एवं आम जनमानस, युवा पीड़ी से नशे एवं मादक पर्दाथो से दुर रहने की भी अपील कि गई है। singrauli news   

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular