Friday, April 26, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: खुटार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35000 की 8 ग्राम...

singrauli news: खुटार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35000 की 8 ग्राम हेरोईन सहित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। नशे के खिलाफ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो यूसुफ कुरैशी के एएसपी  सिंगरौली शिव कुमार वर्मा एवं सीएसपी  विन्ध्यनगर देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन तथा बैढ़न कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में चौकी प्रभारी खुटार उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय को बड़ी सफलता मिली है।

singrauli news: जब हेरोइन तस्करी 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 35000 कीमत की 8 ग्राम हेरोइन जप्त की गई। गौरतलब हो कि बीते 3 अप्रैल 2020 को चौकी प्रभारी खुटार  उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गड़हरा काचन नदी के पास से प्रिंस उर्फ पप्पन दुबे पैदल मादक पदार्थ हीरोईन बिक्री हेतु लेकर शाम करीबन 5:00 बजे आएगा जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक अभिषेक पांडेय द्वारा रेड कार्यवाही कराई गई।

मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर देखे, तो मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति काचन नदी के पास पैदल आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा गया तो अपना नाम प्रिंस दुबे पिता गणेश दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम- गड़हरा चौकी खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली का होना बताया , जिसकी तलाशी ली गई, आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक  हेरोईन 8 ग्राम  बरामद हुई। जिसे आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जा कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया जा रहा है।singrauli news

इस संपूर्ण कार्यवाही में बैढ़न कोतवाल अरुण पांडेय के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक  अभिषेक पांडेय,  सहायक उपनिरीक्षक  रामदयाल बर्मा, उग्रभान वर्मा , प्रधान आरक्षक  गुलाब सिंह , गणेश मीणा, दयाशंकर शर्मा,  राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह , आरक्षक-  सुमित अर्मा ,  दशरथ मांझी एवं राजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular