Singrauli: सिंगरौली। निगाही खेल मैदान में सिंगरौली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतोयोगिता के पांचवे दिन पहला मैच बीना ब्वॉयज और निगाही ब्वॉयज के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए बीना ब्वॉयज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए.
Singrauli: निगाही ब्वॉयज के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 118 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। प्रतियोगिया का दूसरा मैच अनपरा ब्वॉयज और पीसीसी जयंत के बीच हुआ। अनपरा ब्वॉयज ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब मे पीसीसी जयंत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और अनपरा ब्वॉयज ने यह मैच 18 रनों से जीता.
आज के मैच के मुख्य अतिथि एएसपी शिव कुमार वर्मा मौजूद रहे. दूसरे मैच में खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए पीएन सिंह डीसीए सदस्य, विष्णु जायसवाल,गौरव सिंह के विकास मौजूद रहे. Singrauli
Singrauli News: Gautam अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर , 70 ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

Singrauli News – गौतम अडानी एशिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार है वह पैसे के साथ-साथ मानवता के दृष्टिकोण से भी काफी अमीर है. अदानी फाउंडेशन ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य समस्या ना हो और इलाज के लिए दूर-दूर भटकना न पड़े इसके लिए गांव में ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है उनके इस शिविर में करीब ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया है.
Singrauli News – सिंगरौली। सरई तहसील अन्तर्गत बासी बेरदहा गांव के शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को और धिरौली पंचायत के पटवारी भवन में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया. अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्ट्राटाटेक मिनेरल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों में आसपास के गांवों के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित कुल 70 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिनमें ज्यादातर महिलायें और बच्चे थे.
मिली जानकारी के अनुसार बासी बेरदहा में जहां 30 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गयी वहीं धिरौली पंचायत में 40 रोगियों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया. इन स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचे ग्रामीणों का मेडिकल टीम के द्वारा नि:शुल्क उपचार किया गया और उन्हें चिकित्सा परामर्श देने के साथ उनके बीच आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गयी। इस दौरान कुछ मरीजों के आवश्यक जाँच के साथ-साथ रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और मलेरिया की जाँच भी की गयी और मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य दिनचर्या खानपान के बारे में जानकारी दी. Singrauli News