Friday, April 26, 2024
HomeBusinessRealme 10 Pro भारत में लांच को तैयार, 108MP कैमरा और 5G...

Realme 10 Pro भारत में लांच को तैयार, 108MP कैमरा और 5G सपोर्ट के साथ यह हैं फीचर

- Advertisement -

Realme 10 Pro Launch Date In India: रियलमी जल्द ही अपनी 10 प्रो सीरीज को भारत(bharat) में लॉन्च करेगा. इस सीरीज में हमें 108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. सीरीज(series) में दो फोन लॉन्च होंगे. 5G सपोर्ट वाले ये फोन्स चीनी बाजार (chini market) में पहले ही लॉन्च (launch) हो चुके हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की डिटेल्स (details of smartphone). 

- Advertisement -

Realme जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन (smartphone) लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसका टीजर और लॉन्च डेट की डिटेल्स भी ड्रॉप कर दी हैं. 8 दिसंबर को Realme 10 Pro सीरीज लॉन्च होगी. इस सीरीज में हमें दो फोन देखने को मिल सकते हैं. सीरीज 108MP कैमरा, 5G सपोर्ट और दमदार बैटरी सेटअप के साथ आएगी. 

कंपनी ने हाल में ही इन फोन्स को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है. भारत में इन फोन्स को आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद पाएंगे. मेन हाइलाइट्स में इस बार 108MP कैमरा के अलावा कर्व्ड डिस्प्ले भी है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खास बातें. 

क्या होंगे Realme 10 Pro सीरीज में फीचर्स? 
सीरीज के दोनों ही फोन्स 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे. Realme 10 Pro 5G में 6.72-inch का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. स्क्रीन की पीक ब्राइट नेस 680Nits की होगी. फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलेगा, जो 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आएगा.  

ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 108MP का मेन लेंस और 2MP के सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा होगा. 

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आएगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है.

सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. 

वहीं दूसरी तरफ अगर इसके प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.7-inch का FHD+ Super AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा.हैंडसेट MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. 

Realme 10 Pro+ भी एंड्रॉयड 13 के साथ आएगा. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G सपोर्ट, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ,   जीपीएस और USB टाइप सी पोर्ट मिलेगा. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

इसमें 108MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. चीनी वेरिएंट फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

क्या होगी कीमत? 
कंपनी ने इन  हैंडसेट को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Realme 10 Pro चीन में 1599 युआन (लगभग 18,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

वहीं Realme 10 Pro+ की कीमत 1699 युआन (लगभग 19,500 रुपये) है. ये प्राइस फोन के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट का है. भारत में भी फोन लगभग इसके आसपास की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. हैंडसेट भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च होगा.

यह भी पढ़े — Smartphone: सैमसंग 5G स्मार्टफोन लड़कियों को बना रहा दीवाना, फैंस बोले – गदर है मोबाइल

यह भी पढ़े — Flipkart की एक चूक और लोगों ने 1 हजार रुपए में खरीद लिया 21 हजार वाला realme 9!

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular