Saturday, April 27, 2024
HomeNationalMukesh Ambani Vs Gautam Adani: भारतीय अरबपतियों ने डूबे 1.32 लाख करोड़,...

Mukesh Ambani Vs Gautam Adani: भारतीय अरबपतियों ने डूबे 1.32 लाख करोड़, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नुकसान जान खड़े हो जाएंगे कान

- Advertisement -

Mukesh Ambani Vs Gautam Adani: भले ही कोरोना ने चीन में उत्पात मचाया है लेकिन इसका असर शेयर बाजार(This affects the stock market) में भी देखने को मिला है.

- Advertisement -

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (  Bloomberg Billionaires Index)  के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 19 अरबपतियों में से 18 अरबपतियों की नेटवर्थ में करीब 16 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है।

कोविड के कहर से चीन की पूरी अर्थव्यवस्था चौपट(The economy is quadrupled) हो रही है तो वहीं इसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. हालात यह हैं कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट (Share Market Fall) देखने को मिल रही है. शुक्रवार को विदेशी बाजारों(Foreign markets on Friday) में हालांकि ज्यादा गिरावट नहीं दिखी, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.  जिसका असर Indian Billionaires Net Worth में देखने को मिला।  ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 19 अरबपतियों में से 18 अरबपतियों की नेटवर्थ में करीब 16 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है.

बता दें कि भले ही कोरोना का संक्रमण चीन में बड़ है लेकिन इसका असर शेयर मार्केट पर दिखने लगा है

अब शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई जहां कुल गिरावट का आधे से ज्यादा हिस्सा गौतम अडानी नेट वर्थ में आया है।पिछले 24 घंटे में उन्हें हर सेकंड 90 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।  केवल लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ (लक्ष्मी मित्तल नेट वर्थ) में बढ़ोतरी देखी गई है, जिनकी नेटवर्थ में 162 मिलियन डॉलर यानी 1338 करोड़ रुपए का इजाफा देखा गया है।  आइए आपको भी बताते हैं कि किस भारतीय अरबपति की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है।

किस भारतीय अरबपति की संपत्ति कितनी घटी?

देश में गौतम अदनी तीसरे नंबर की उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं लेकिन गौतम अडानी  की नेटवर्थ को 9.38 अरब डॉलर यानी 7,74,82,88,03,000 रुपए का नुकसान हुआ है।  वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं और इस साल उनकी नेटवर्थ में 33.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 110 अरब डॉलर है।

मुकेश अंबानी (Mukesh ambani)की नेटवर्थ 2.71 अरब डॉलर यानी 2,23,85,77,88,500 रुपए घटी है।  वह दुनिया के 9वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं और इस साल उनकी नेटवर्थ 4.55 अरब डॉलर घटी है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 85.4 अरब डॉलर है. Mukesh Ambani Vs Gautam Adani

शापुर मिस्त्री (shapur mistri)की नेटवर्थ को 424 मिलियन डॉलर यानी 35,02,42,44,400 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ 9.06 अरब डॉलर घटी है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 27.2 अरब डॉलर है।

शिव नादर  (shiv nadar)की नेटवर्थ को 196 मिलियन डॉलर यानी 16,19,04,52,600 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ 8.20 अरब डॉलर घटी है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 24.4 अरब डॉलर है।

अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ 570 मिलियन डॉलर यानी 47,08,44,79,500 रुपये घटी है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 17.9 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 23.4 अरब डॉलर है।

राधाकिशन दमानी  (radhakrishan damini) की नेटवर्थ को 257 मिलियन डॉलर यानी 21,22,93,17,950 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.88 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 18.7 अरब डॉलर है।

दिलीप सांघवी (Dilip shanghvi) की नेटवर्थ को 194 मिलियन डॉलर यानी 16,02,52,43,900 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 793 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 15.5 अरब डॉलर है।

साइरस पूनावाला  (sairas punawala)की नेटवर्थ 18.5 करोड़ डॉलर यानी 15,28,18,04,750 रुपये घटी है।  इस साल उनकी नेटवर्थ 1.85 अरब डॉलर घटी है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 14.1 अरब डॉलर है।

उदय कोटक( uday kotak)की नेटवर्थ को 40 मिलियन डॉलर यानी 3,30,41,74,000 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.22 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 13.7 अरब डॉलर है।

सावित्री जिंदल (savitri jindal) की नेटवर्थ को 402 मिलियन डॉलर यानी 33,20,69,48,700 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 491 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 12.8 अरब डॉलर है।

सुनील मित्तल (sunil mittal) की नेटवर्थ को 142 मिलियन डॉलर यानी 11,72,98,17,700 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 883 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 12.4 अरब डॉलर है।

कुमार बिड़ला  (Kumar vidla) की नेटवर्थ को 453 मिलियन डॉलर यानी 37,41,97,70,550 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.53 अरब डॉलर की गिरावट आई है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 10.9 अरब डॉलर है।

नुस्ली वाडिया (Nusli vadiya) की नेटवर्थ को 113 मिलियन डॉलर यानी 9,33,42,91,550 रुपए का नुकसान हुआ है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 979 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।  मौजूदा समय में इनकी नेटवर्थ 7.89 अरब डॉलर है।

के पी सिंह  (K. P singh)की नेटवर्थ 477 मिलियन डॉलर यानी 39,40,22,74,950 रुपए थी।  इस साल उनकी नेटवर्थ 1.68 अरब डॉलर घटी है।  मौजूदा समय में इनकी नेटवर्थ 7.87 अरब डॉलर है।

बेनू बांगुर ( venu bangar) की नेटवर्थ 156 मिलियन डॉलर यानी 12,88,62,78,600 रुपये घटी है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.84 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।  मौजूदा समय में इनकी नेटवर्थ 6.51 अरब डॉलर है।

अश्विन दानी एंड फैमिली (ashwin dani and family)की नेटवर्थ में 68.8 मिलियन डॉलर यानी 5,68,31,79,280 रुपए का नुकसान हुआ।  इस साल उनकी नेटवर्थ 1.05 अरब डॉलर घटी है।  मौजूदा समय में इनकी नेटवर्थ 6.48 अरब डॉलर है।

महेंद्र चोकसी एंड फैमिली( mahendra choksi and family)को 63.5 मिलियन डॉलर यानी 5,24,53,76,225 रुपए की नेटवर्थ गंवानी पड़ी।  इस साल उनकी नेटवर्थ 1.26 अरब डॉलर घटी है।  मौजूदा समय में इनकी नेटवर्थ 5.88 अरब डॉलर है।

विक्रम लाल  (vikram lal) की नेटवर्थ 157 मिलियन डॉलर यानी 12,96,88,82,950 रुपये घटी है।  इस साल उनकी नेटवर्थ में 375 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।  फिलहाल इनकी नेटवर्थ 5.81 अरब डॉलर है।

अरबपतियों (टॉप-10 अरबपतियों) की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला।  दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.  दरअसल, लंबे समय तक दसवें नंबर पर रहने वाले अंबानी ने छलांग लगाते हुए दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।  वहीं दिग्गज निवेशक वारेन बफेट सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।

 इतनी बढ़ी अंबानी की संपत्ति

फोर्ब्स रियल टाइम (Forbes Real Time) की लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (रिलायंस चेयरमैन) और एशिया के दूसरे सबसे अमीर मुकेश अंबानी (मुकेश अंबानी) की नेटवर्थ में पिछले 24 घंटों में 1.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।  इस बढ़ोतरी के साथ उनकी कुल नेटवर्थ (मुकेश अंबानी नेटवर्थ) बढ़कर 95.9 अरब डॉलर हो गई।  प्रॉपर्टी में इस उछाल से मुकेश अंबानी ने अरबपति सग्रेई ब्रिन की पिछली पोजीशन पर कब्जा कर लिया है. Mukesh Ambani Vs Gautam Adani

 गौतम अडानी चौथे नंबर पर कायम हैं

टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) चौथे नंबर पर हैं।  मंगलवार को अदाणी की कुल नेटवर्थ (Adani Net Worth) 138.6 अरब डॉलर पहुंच गई।  गौरतलब है कि 2022 में टॉप अरबपतियों की कमाई के मामले में गौतम अडानी, एलन मस्क, जेफ बेजोस दूसरों से आगे रहे हैं।

खबर सोर्स – TV9 bharatvarsh

यह भी पढ़े — Sesame Oil in Belly Button : मीरा की तरह नाभि में लगाएं स्‍पेशल तेल, होंगे अद्भुत फायदे 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular