Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaKBC - Amitabh Bachchan ने डिप्टी कलेक्टर अफसर को जोड़े हाथ, कहा-...

KBC – Amitabh Bachchan ने डिप्टी कलेक्टर अफसर को जोड़े हाथ, कहा- आप हैं सरकार, इस अंदाज में महानायक का बढ़ाया सम्मान

- Advertisement -
- Advertisement -

KBC – Amitabh Bachchan joined hands with the Deputy Collector, said- you are the government, in this way the respect of the superhero increased

KBC :Amitabh Bachchan : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की एक महिला डिप्टी कलेक्टर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हॉटसीट पर मिले तो डिप्टी कलेक्टर अफसर को हाथ जोड़े कहा की – आप हैं सरकार, जबाव में संपदा सर्राफ ने भी महानायक के इस अंदाज में कहा की सरकार तो आप हैं कह महानायक का सम्मान बढ़ाया. इसका प्रसारण आज यानी 11 अगस्त को होने वाला है उन्होंने केबीसी में बिग बी के सवालों का बेहतरीन जवाब देखकर लाखों रुपए

Amitabh Bachchan : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की खूबसूरत और इमानदार डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ की चर्चा हो रही है. इसकी वजह उनका ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आना है। 11 अगस्त को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ वह केबीसी की हॉटसीट पर नजर आएंगी. और अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी. सोनी चैनल की ओर से दिखाए गए इसके प्रोमो में बिग बी महिला अफसर के आगे का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए नजर आए। वह अपनी सीट से खड़े होकर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए कहते हैं- आप तो सरकार हैं। हंसती हुईं डिप्टी कलेक्टर कहती हैं कि नहीं आप सरकार हैं। केबीसी का ये पूरा एपीसोड शूट हो गया है, जिसका प्रसारण 11 अगस्त को होगा.Amitabh Bachchan

सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ 11 अगस्त को टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगी। वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटशीट पर बैठकर उनके प्रश्नों का जवाब देंगी। कार्यक्रम की शूटिंग पिछले सप्ताह पूरी कर ली गई है। 11 अगस्त को सोनी चैनल पर इस शो का प्रसारण किया जाएगा.Amitabh Bachchan

संपदा ने कहा- अमिताभ ने बढ़ाया हौसला

सिंगरौली जिले में पदस्थ संपदा सर्राफ ने बताया कि केबीसी के सेट पर महानायक से मिलने का जो अवसर मिला है उससे वह काफी अभिभूत है उन्होंने बताया की अमिताभ बच्चन बहुत ही सहज है उन्होंने केबीसी खेल में उनका उत्साह बढ़ाया। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके जीवन स्वर्णिम अनुभव है. जिसे वह कभी भुला नहीं सकेंगी। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से मिलने और उनसे बातचीत करने का मौका मिला और उन्हें महानायक के साथ बिताया हुआ हर एक पल अविस्मरणीय था.अब केबीसी कार्यक्रम में उन्हें देश देखेगा। इसको लेकर भी वह काफी उत्साहित हैं।Amitabh Bachchan

डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ कहा कि हॉट सीट तक पहुंचना वाकई बहुत कठिन सफर है। फास्टर फिंगर फास्ट में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागी टैलेंटेड होते हैं उनके सामने खुद के टैलेंट को दिखाते हुए आगे बढ़ना और हॉट सीट पर पहुंचना सहज नहीं होता है।उन्हें अमिताभ के साथ फास्टेस्ट फिंगर और उसमें सलेक्शन के जरिए हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.Amitabh Bachchan

जीती गई राशि का खुलासा नहीं

डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ का केबीसी के लिए चयन पहले भोपाल में ऑडिशन हुआ उसके बाद में उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया गया। जहां अमिताभ बच्चन के सामने हॉट शीट पर बैठकर सवालों व जवाबों पर आधारित कार्यक्रम की शूटिंग पूरी हो गई है। अब 11 अगस्त को इसका प्रसारण सोनी चैनल पर होगा। हालांकि शर्तों के मुताबिक जीती गई राशि को गोपनीय रखा गया है क्योंकि शो के नियमों के मुताबिक प्रसारण से पहले शुरू कर हॉट सीट पर बैठने वाले प्रतिभागी शो के प्रसारण से पहले जीते हुए रकम का खुलासा नहीं कर सकते. लेकिन ऐसा माना जा रहा है की इस शो में डिप्टी कलेक्टर द्वारा जीती गई राशि लाखों में है.Amitabh Bachchan

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular