Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaCM Shivraj के मंसूबों पर नायब तहसीलदार फेर रहे पानी,100 दिनों से...

CM Shivraj के मंसूबों पर नायब तहसीलदार फेर रहे पानी,100 दिनों से नहीं खुला उप तहसील बगदरा का ताला, जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर को लिखा पत्र

- Advertisement -
- Advertisement -

CM Shivraj Singh Chauhan : सिंगरौली 21 दिसम्बर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दूरस्थ अंचल चितरंगी के बगदरा क्षेत्र में उप तहसील भवन भले ही शुरू करने के आदेश दे दिए हैं बावजूद इसके शुभारंभ के करीब 100 दिन बीत जाने के बाद अब तक नायब तहसीलदार उप तहसील नहीं पहुंच सके हैं हालात यह है कि यहां के आदिवासी आज भी जमीन संबंधी प्रकरणों के लिए तहसील कार्यालय के लिए चक्कर काट रहे हैं अब ग्रामीणों की समस्या को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखा है.

बता दें कि चितरंगी के दूरस्थ अंचल बगदरा में 9 सितम्बर को विधिवत उप तहसील का शुभारंभ हुआ था। उस दौरान तत्कालीन एसडीएम विकास सिंह ने आश्वासन दिया था कि अब नियमित उप तहसील खुलेगी। यहां के लोगों को राजस्व संबंधी न्यायालयीन पेशी के लिए चितरंगी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन सौ दिनों के अधिक समय से उप तहसील का ताला नहीं खुला है।CM Shivraj Singh Chauhan


जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कलेक्टर सिंगरौली को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बगदरा उप तहसील कार्यालय एवं सप्ताह में दो दिन एसडीएम लिंक कोर्ट का भी 9 सितम्बर 2022 को शुभारंभ विधायक के द्वारा किया गया था। इसके बावजूद अभी तक उप तहसील कार्यालय में ताला लटका हुआ है। एसडीएम के लिंक कोर्ट की बात दूर नायब तहसीलदार भी दफ्तर में आना उचित नहीं समझ रहे हैं। यहां के ग्रामीणों को अभी भी 60-70 किमी न्यायालयीन पेशी के लिए चितरंगी आना जाना पड़ रहा है। जहां आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंंने तत्कल उप तहसील एवं एसडीएम लिंक कोर्ट शुरू कराये जाने की मांग की है।CM Shivraj Singh Chauhan

इनका कहना है
बगदरा उप तहसील के नायब तहसीलदार तकरीबन दो महीने तक अवकाश पर थे। अब उनकी ड्यूटी पंचायत चुनाव में लग गयी है। अगले सप्ताह से बगदरा उप तहसील दफ्तर खुल जायेगा।
सम्पदा सर्राफ,एसडीएम,चितरंगी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular