Friday, April 26, 2024
HomeMadhya Pradeshcm shivraj सिंह सरपंचो को दे सकते है बड़ी सौगात,ऐसे होगा फायदा!

cm shivraj सिंह सरपंचो को दे सकते है बड़ी सौगात,ऐसे होगा फायदा!

- Advertisement -

cm shivraj – सीएम शिवराज कर सकते हैं बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) बुधवार को राज्य के ग्रामीण इलाकों(Rural areas) के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं.दरअसल,भोपाल के जंबारी मैदान में प्रदेश भर के सरपंचों का सम्मेलन होने जा रहा है.मुख्य अतिथि(chief guest)के रूप में शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

कई दिनों के बाद मुख्यमंत्री(Chief Minister) राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों से सीधा संवाद करने जा रहे हैं. भोपाल के जंबरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम(events organized) में प्रदेश भर से सरपंच हिस्सा ले रहे हैं. सरपंच लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनका मानदेय (Honorarium)बढ़ाया जाए जो वर्तमान में 1700 रुपये है। साथ ही सरपंचों ने पिछले 3 साल से बंद पड़ी खेत सड़क योजना(road plan) को भी चालू करने की मांग की.cm shivraj

- Advertisement -

इसके अलावा मनरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी और सामग्री के अनुपात को बढ़ाकर 80:20 करने की भी मांग की है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इन सभी मांगों को लागू करने की घोषणा करेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एक साल दूर हैं और उससे पहले यह सम्मेलन और इसमें की गई घोषणाएं बीजेपी के लिए बूस्टर डोज का काम करेंगी.cm shivraj

Also Read – MP News – कभी CEO तो कभी CMHO को मंच से करते हैं सस्पेंड..CM शिवराज चौहान के एक्शन के क्या हैं मायने?

cm shivraj सिंह सरपंचो को दे सकते है बड़ी सौगात,ऐसे होगा फायदा!
photo by google

Also Read – MP: चपरासी एक दिन का लिए बना अफसर, गंदगी फैलाने वालों पर 200 जुर्माने का निकाला आदेश

cm shivraj सिंह सरपंचो को दे सकते है बड़ी सौगात,ऐसे होगा फायदा!
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular